Advertisment

WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग में गुजरात जायंट्स की दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स को 11 रन से हराया

148 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की बेहद ही खराब शुरुआत रही. तनुजा कांवर ने शेफाली वर्मा को बोल्ड किया. शेफाली 7 गेंदों में 8 रन बना सकीं. स्नेह राणा कप्तान मेग लैनिंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया. लैनिंग 15 गेंदों में 18

author-image
Roshni Singh
New Update
gurarat gaints team

Gujarat Giants Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 11 रनों से हराया. यह इस टूर्नामेंट में गुजरात की दूसरी जीत है. दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जाएंट्स ने अपने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर  148 रन का लक्ष्य रखा है. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 18.4 ओवरों में ही 136 रनों पर सिमट गई. दिल्ली के लिए मारिजाने कैप ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाईं. 

148 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की बेहद ही खराब शुरुआत रही. तनुजा कांवर ने शेफाली वर्मा को बोल्ड किया. शेफाली 7 गेंदों में 8 रन बना सकीं. स्नेह राणा कप्तान मेग लैनिंग को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिल्ली को दूसरा झटका दिया. लैनिंग 15 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुईं. ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रही एलिस कैप्सी भी रन आउट होकर पवेलियन लौट गईं. कैप्सी 11 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से 22 रन बनाईं. किम गर्थ ने जेमिमा रोड्रिग्स में दिल्ली को चौथा झटका दिया. जेमिमा 1 रन पर अपना विकेट गंवा बैठीं. वहीं तानिया भाटिया 1 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद मारिजाने कैप रन आउट हो गईं. वह 29 गेंदों में 4 चौके और एक छक्के की मदद से 36 रन बना सकीं. इसके बाद दिल्ली की पूरी टीम 137 रनों पर सिमट गई.

ऐसा थी गुजरात जायंट्स की बल्लेबाजी

पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टीम की शुरुआत खराब रही थी. पहले ओवर में सोफिया डंकले चार रन बनाकर आउट हो गईं.  इसके बाद एल वोल्वार्ड्ट और हरलीन देओल ने पारी को आगे बढ़ाया. फिर जेस जोनासेन ने हरलीन देओल को पवेलियन भेज गुजरात को दूसरा झटका दिया. हरलीन 33 गेंदों में 31 रन बनाकर आउट हुईं. इसके बाद एश्ले गार्डनर और वोल्वार्ड्ट के बीच 81 रन की साझेदारी हुई, लेकिन फिर अरुंधति रेड्डी ने वोल्वार्ड्ट को बोल्ड आउट किया. वोल्वार्ड्ट 45 गेंदों में 57 रन बनाकर आउट हुईं. बता दें कि एल वोल्वार्ड्ट वीमेंस प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अनसोल्ड रही थीं, लेकिन बेथ मूनी के चोटिल होने के बाद उनकी वोल्वार्ड्ट को गुजरात की टीम में शामिल किया गया.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'किसी की जगह लेना नैतिक रूप से ठीक नहीं,' मै टेस्ट तब तक नहीं खेलुंगा, जब तक..,' हार्दिक का बड़ा बयान

इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 33 गेंदों में 9 चौके की मदद से 51 रन बनाकर नाबाद रहीं. दिल्ली की ओर से जोनासेन ने दो विकेट लिए. वहीं, मारिजाने कैप और अरुंधति रेड्डी के खाते में एक-एक विकेट गया.

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar on IND vs PAK: 'मैं दिल्ली आता रहता हूं, मेरा आधार कार्ड बन गया है', शोएब अख्तर के बयान पर मचा तहलका

cricket news in hindi Latest Cricket News Updates wpl today match live score Dc vs gg live match dc vs gg live score delhi capitals vs gujarat giants वीमेंस प्रीमियर लीग लाइव स्कोर महिला प्रीमियर लीग लाइव स्कोर दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात जायंट्स
Advertisment
Advertisment