Delhi Capitals vs Gujarat Titans Dream11 Team : दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल 2024 का 40वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक सिर्फ 3 मैच जीते हैं, जबकि गुजरात की टीम 4 मैच जीतकर कुछ बेहतर स्थिति में है. लेकिन, अब प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ाने के लिए दोनों ही टीमों को जीत की दरकार है. ऐसे में एक कांटे की टक्कर वाला मुकाबला देखने को मिलना तय है. यदि आप इस अहम मैच में अपनी फैंटसी टीम बनाना चाहते हैं, तो आइए आपको कुछ खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जो आपको बड़ी रकम जिताने में मदद कर सकते हैं :-
कैसी रहेगी दिल्ली की पिच?
दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टायटंस के बीच मुकाबला काफी अहम होने वाला है. ये मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में घरेलू मैच खेल रही है. ऐसे में अरुण जेटली स्टेडियम की पिच की बात करें, तो इस पिच पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिल सकता है, क्योंकि पिच स्लो रहती है. दिल्ली का मैदान छोटा है, इसलिए कई बार मिस हिट भी सिक्स के लिए चले जाते हैं. इतना ही नहीं आउट फील्ड भी काफी तेज बताई जा रही है. इस मैच में बड़े स्कोर की उम्मीद नहीं की जा सकती. हालांकि, इस मैच में दिल्ली और गुजरात में से जिस टीम के स्पिनर्स अच्छी गेंदबाजी करेंगे, उस टीम का पलड़ा भारी होगा.
दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम :
कप्तान - शुभमन गिल
उपकप्तान - राशिद खान
विकेटकीपर - ऋषभ पंत.
बल्लेबाज - साईं सुदर्शन, डेविड मिलर, जैक फ्रेजर मैकगर्क
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल
गेंदबाज - कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, नूर अहमद, आर साईं किशोर.
गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, अज़मतुल्लाह उमरज़इ, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, साई किशोर, नूर अहमद, मोहित कुमार
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, जेक फ्रेजर मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव
ये भी पढ़ें : DC vs GT : बिन मौसम बारिश बिगाड़ेगी दिल्ली और गुजरात मैच का मजा? जानें कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम
Source : Sports Desk