DC vs KKR : कोलकाता ने हासिल की बड़ी जीत, दिल्ली को 106 रनों से हराया

DC vs KKR : दिल्ली कैपिटल्स को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी जीत हासिल की है. कोलकाता ने दिल्ली को 106 रनों से हराया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
DC vs KKR IPL 2024

DC vs KKR IPL 2024( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

DC vs KKR Highlight, IPL 2024 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली है. कोलकाता ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स 272 रनों का स्कोर खड़ा किया है. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 107.2 ओवर में ही 166 रनों पर सिमट गई. दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने सबसे ज्यादा 55 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 54 रनों की पारी खेली. कोलकाता के लिए वरुण चक्रवर्ती और वैभव अरोड़ा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट चटकाए. वहीं मिचेल स्टार्क 2 विकेट मिला. जबकि सुनील नरेन और रसेल को एक-एक सफलता मिली.

273 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. दिल्ली ने 21 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ के रूप में पहला विकेट गंवाया. शॉ 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं 26 के स्कोर पर दिल्ली ने दूसरा विकेट गंवा दिया. मिचेल मार्श बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें मिचेल स्टॉर्क ने अपना शिकार बनाया. दिल्ली के लिए पंत ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर 55 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने अपनी इस पारी में 4 चौके और 5 छक्के लगाए. इसके बाद स्टब्स ने 32 गेंदों पर 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 54 रनों की पारी खेली. इसके अलावा दिल्ली का कोई खिलाड़ी कोई योगदान नहीं दे सके और टीम को 106 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा.

ऐसी रही दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर के लिए फिलिप साल्ट और सुनील नरेन ओपनिंग करने आए. दोनों ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन फिर एनरिक नॉर्टजे ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई. साल्ट 12 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन सुनील नरेन जमकर रन बनाते रहे, लेकिन फिर मिचेल मार्श ने आउट किया. नरेन 39 गेंदों में 7 चौके और 7 छक्के की मदद से 85 रनों की पारी खेली. वही अपना डेब्यू मैच खेल रहे अंगकृष रघुवंशी ने 27 गेंदों पर 54 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्हें एनरिक नॉर्टजे ने पवेलियन भेजा.

वहीं श्रेयस अय्यर 11 गेंदों में 18 रन बनांकर खलील अहमद का शिकार बने. आंद्रे रसेल ने भी 19 गेंदों में 41 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के लगाए. उन्हें इशांत शर्मा ने अपना शिकार बनाया. रिंकू सिंह ने 8 गेंदों में ही 26 रन जड़ दिए. उन्होंने 3 छक्के और एक चौका जड़ा. वेंकटेश अय्यर 5 और रमनदीप सिंह ने 2 रन का योगदान दिया.

Rishabh Pant sports news in hindi kolkata-knight-riders shreyas-iyer ipl-news-in-hindi delhi-capitals IPL 2024 DC VS KKR Pitch report DC vs KKR DC vs KKR Live DC vs KKR Playing 11 DC vs KKR Live Score
Advertisment
Advertisment
Advertisment