दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मैच इस मैदान पर होने वाला है जो आईपीएल (IPL) में सबसे छोटा ग्राउंड है. ये मैच शारजाह के मैदान पर होने वाला है जहां मुकाबलों में 200 के पार रन बन चुके हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने शुरुआती मुकाबले जीते हैं लेकिन अंतिम मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. वहीं कोलकाता ने पहला एक मैच गंवाया लेकिन जैसे जैसे आगे मैच हुए केकेआर जीत की पटरी पर लौट आई. हालांकि दिल्ली और केकेआर दोनों में कोई बदलाव होने की गुंजाइश नही हैं लेकिन फिर भी आपको हम संभावित प्लेइंग इलेवन बता देते हैं.
कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित इलेवन: दिनेश कार्तिक (कप्तान), आंद्र रसेल, सुनील नरेन, कुलदीप यादव, शुभमन गिल, नीतीश राणा, संदीप वॉरियर, कमलेश नागरकोटी, शिवम मावी, पैट कमिंस, इयोन मोर्गन
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित इलेवन: श्रेयस अय्यर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस, अमित मिश्रा, हर्षल पटेल, ईशांत शर्मा, कागिसो रबादा
ये भी पढ़ें- DC vs KKR: आज भी चौके-छक्कों से गूंज उठेगा शारजाह, पंत और रसेल पर होगी नजर
इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स कुल 24 बार आमने-सामने हुए हैं. दोनों टीमों के बीच हुए इन 24 मुकाबलों में दिल्ली 10 बार जीती है तो कोलकाता ने 13 मैचों में जीत हासिल की है. दिल्ली और कोलकाता के बीच हुए 24 में से 1 मैच ऐसा भी रहा है, जिसका कोई नतीजा नहीं निकला. DC और KKR साल 2019 में खेले गए आईपीएल के 12वें सीजन में कुल दो बार आमने-सामने हुई थीं और दोनों ही मैचों में दिल्ली ने कोलकाता को पीट दिया था. बताते चलें कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने गौतम गंभीर की कप्तानी में दो बार खिताब जीत चुकी है जबकि दिल्ली अभी तक एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंची है.
Source : Sports Desk