Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Pitch Report: आईपीएल 2023 में आज (20 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट की भिड़ंत है. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का अबतक शर्मनाक प्रदर्शन रहा है. दिल्ली कैपिटल्स को इस सीजन के अपने सभी 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली को अपनी पहली जीत की तलाश है. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने पिछले दो मुकाबले लगातार हार के आ रही है. ऐसे में नीतीश राणा की केकेआर टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर चौके और छक्के की खूब बरसात देखने को मिलती है क्योंकि यहां की ब्राउंड्रीज काफी छोटी है. यहां पर रन चेज करना ज्यादा आसान होता है. टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज करना ज्यादा पसंद करती है. ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला लेगी.
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान.
दिल्ली इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ/मुस्तफिजुर रहमान
केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.
केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा.
KKR इम्पैक्ट प्लेयर्स: वेंकटेश अय्यर/सुयश शर्मा