DC vs KKR: आज दिल्ली और कोलकाता में होगी भिड़ंत, ये हो सकती है दोनों की प्लेइंग 11

आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक दिल्ली का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. टीम खाता तक भी नहीं खोल पाई है. दिल्ली ने अब तक पांच मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना करना पड़ा है. टीम का नेट रन रेट भी काफी खराब है. अगर दिल्ली अपने अगले कुछ मैच में हार जात

author-image
Roshni Singh
New Update
DC vs KKR

DC vs KKR( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders Pitch Report: आईपीएल 2023 में आज (20 अप्रैल) दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेलेगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक खेले गए अपने सभी 5 मैचों में हार का सामना किया है. ऐसे में डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली दिल्ली आज अपनी पहली जीत हासिल करना चाहेगी. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स भी अपने पिछले दो मुकाबले लगातार हार के आ रही है. ऐसे में नीतीश राणा की केकेआर टीम जीत के साथ वापसी करना चाहेगी. 

दिल्ली कैपिटल्स की खराब प्रदर्शन

आईपीएल के 16वें सीजन में अब तक दिल्ली का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. टीम खाता तक भी नहीं खोल पाई है. दिल्ली ने अब तक पांच मैच खेले हैं और सभी में हार का सामना करना पड़ा है. टीम का नेट रन रेट भी काफी खराब है. अगर दिल्ली अपने अगले कुछ मैच में हार जाती है तो उसके लिए प्लेऑफ में पहुंचने के रास्ते नामुमकिन हो जाएंगे. ऐसे में प्लेऑफ़ की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए दिल्‍ली को अपने अगले मैचों में जीत हासिल करनी ही होगी. 

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर चौके और छक्के की खूब बरसात देखने को मिलती है क्योंकि यहां की ब्राउंड्रीज काफी छोटी है. यहां पर रन चेज करना ज्यादा आसान होता है. टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज करना ज्यादा पसंद करती है. ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला लेगी.

दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया.

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): डेविड वॉर्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश धुल, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, ललित यादव, अमान खान, अभिषेक पोरल, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्किया, मुस्तफिजुर रहमान.

दिल्ली इम्पैक्ट प्लेयर्स: पृथ्वी शॉ/मुस्तफिजुर रहमान

केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्युसन, वरुण चक्रवर्ती.

केकेआर की संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, एन जगदीसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, सुयश शर्मा. 

DC vs KKR Playing 11 Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders dc vs kkr live update delhi capitals vs kolkata knight riders dream 11 prediction dc vs kkr top fantasy tips DC vs KKR Dream 11 दिल्ली कैपिटल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स फेंटसी टिप्स
Advertisment
Advertisment
Advertisment