आज के मैच में काफी सारे चौके छक्के लगने वाले हैं क्योंकि आमने सामने होने वाली है कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC). कोलकाता अच्छी फॉर्म में नजर आ रही है जबकि पहले दो मुकाबलों में राजस्थान को जीत मिली थी लेकिन पिछला मुकाबला राजस्थान को गंवाना पड़ा.
कहां होगा कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपिटल्स का मैच
आईपीएल का 16वां मैच ऐतिहासिक मैदान शारजाह में होने वाला है. इस मैदान को साल 1982 में बनाया गया था. मैदान छोटा है और रनों का अंबार लगता है. पिछले कुछ मैच में काफी अच्छे गए हैं. इस आईपीएल में इस मैदान पर 216 और 226 रन बन चुके हैं. अभी तक शारजाह में दो मैच हुए हैं लेकिन ये तीसरा मुकाबला है.
शारजाह की पीच और मौसम का हाल
पिछले मैच में जब राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन पंजाब का मैच इस मैदान पर हुआ था तब बल्लेबाजों ने काफी अच्छा खेल दिखाया था. इस बार पिच काफी अच्छे होने वाली है और बल्लेबाजों को मदद मिलेगी. बात मौसम की करेंगे तो तापमान यहां 34 डिग्री का रहने वाला है, इसके अलावा नमी भी काफी रहेगी और हवा की रफ्तार 8 किमी की रहने वाली है.
क्या है शारजाह मैदान का रिकॉर्ड
आईपीएल में शारजाह के मैदान पर कुल 12 मैच होने वाले हैं जिसमें दो मैच हो चुका है और तीसरा मैच केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है. शारजाह के आंकड़ों की बात की जाए तो इस मैदान पर 9 टेस्ट मैच के साथ 241 वनडे मैच खेले जा चुके हैं जबकि 13 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 9 बार मुकाबले को जीता है जबकि दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम को 4 बार जीत हासिल हुई है.
Source : Sports Desk