KKR vs DC, shardul thakur vs warner :आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों की तैयारी पूरी हो चुकी है. टीमों के साथ बीसीसीआई ने भी अपनी कमर कस ली है. लीग के शुरू होने की बात करें तो अप्रैल के पहले हफ्ते में ये लीग शुरू होती हुई नजर आ सकती है. इस बार का आईपीएल फैंस के लिए खास होने जा रहा है. क्योंकि आईपीएल 2023 अपने पुराने रंग में लौट आया है. पिछले सीजन दो नई टीम के आने से इस लीग की लोकप्रियता में उछाल हुआ है. आज आपको बताते हैं इस सीजन आईपीएल 2023 के लिए शार्दुल ठाकुर और वार्नर की टीम में कौन सी टीम आगे दिख रही है.
ऑलराउंडर
कोलकाता की बात करें तो टीम के पास शानदार ऑलराउंडर मौजूद हैं. वहीं दिल्ली की बात करें तो टीम के पास ऑलराउंडर की कमी देखी गई है. मिनी ऑक्शन में भी टीम कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी. ऐसे में साफ कहा जा सकता है कि कोलकाता की टीम ऑलराउंडर के मौर्चे पर दिल्ली से बेहतर है.
ओपनिंग बल्लेबाजी की बात
बल्लेबाजी की बात करें तो दिल्ली टीम के पास शानदार ओपनिंग जोड़ी है. वहीं कोलकाता अभी भी श्रेयस अय्यर के ऊपर निर्भर है. बल्लेबाजी में दिल्ली ने बाजी मार ली है.
गेंदबाजी में किसका जोर
गेंदबाजी की बात करें तो कोलकाता के पास लॉकी फर्ग्यूसन, हर्षित राणा, सुनील नरेन प्रमुख खिलाड़ी हैं. वहीं दिल्ली के पास खलील अहमद, अमन हाकिम खान, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान हैं. दोनों में साफ पता चल रहा है कि कोलकाता के पास विकल्प लखनऊ के मुकाबले ज्यादा हैं.
केकेआर की संभावित प्लेइंग इलेवन:
एन जगदीसन, रहमानुल्लाह गुरबाज (wk), श्रेयस अय्यर (c), रिंकू सिंह, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन
केकेआर आईपीएल 2023 टीम
विकेटकीपर: रहमानुल्लाह गुरबाज (AFG), एन जगदीसन, लिटन दास (BAN)।
बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, नितीश राणा, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह
ऑलराउंडर: वेंकटेश अय्यर, अनुकुल रॉय, आंद्रे रसेल (वेस्ट इंडीज), शार्दुल ठाकुर, शाकिब अल हसन (BAN), डेविड विसे (NAM)
गेंदबाज: लॉकी फर्ग्यूसन (न्यूजीलैंड), हर्षित राणा, सुनील नरेन (वेस्टइंडीज), टिम साउदी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, कुलवंत खेजरोलिया
डीसी संभावित प्लेइंग इलेवन:
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (c) (wk), रिले रोसौव, मनीष पांडे, एक्सर पटेल, एनरिक नार्जे, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया।
DC आईपीएल 2023 टीम
विकेटकीपर: ऋषभ पंत (c), फिल सॉल्ट (इंग्लैंड)
बल्लेबाज: यश ढुल, सरफराज खान, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल (वेस्ट इंडीज), पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (ऑस्ट्रेलिया), रिले रोसौव (दक्षिण अफ्रीका), मनीष पांडे
ऑलराउंडर: ललित यादव, मिशेल मार्श (ऑस्ट्रेलिया), अक्षर पटेल
गेंदबाज: खलील अहमद, अमन हाकिम खान, प्रवीण दुबे, कुलदीप यादव, मुस्ताफिजुर रहमान (BAN), कमलेश नागरकोटी, लुंगी एनगिडी (SA), एनरिच नोर्टजे (SA), विक्की ओस्तवाल, चेतन सकारिया, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा