IPL 2020 का 37वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और किंग्स 11 पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच दुबई (Dubai) में खेला जाएगा. आईपीएल (IPL) के 13वें सीजन में श्रेयस अय्यर की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने मजबूती से आगे बढ़ती जा रहा है और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं तो वहीं दूसरी ओर, केएल राहुल की किंग्स 11 पंजाब को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए अपने सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. दुबई के मैदान पर दोनों को खेलने का अनुभव है, वहीं लोकेश राहुल इसी मैदान पर आईपीएल में शतक जड़ चुके हैं. किंग्स इलेवन पंजाब यहां इस सीजन के दो सुपर ओवर खेल चुकी है.
कैसी होगी आज की पिच?
किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स की टीम दुबई के इस मैदान पर खेल चुकी है. पिछले कुछ मुकाबलों से देखा गया है कि दुबई की विकेट स्पिनर्स के लिए फायदेमंद है, इसी साथ बल्लेबाजों की भी काफी फायदा मिल रहा है. टॉस यहां काफी अहम होने वाला है क्योंकि दुबई में खेले गए पिछले मैच क्रिकेट फैंस को दो सुपर ओवर देखने को मिले थे.
कैसा होगा दुबई का मौसम
दुबई में तापमान 33 डिग्री का रहने वाला है, बारिश के आसार बिल्कुल नहीं है. नमी 34 % रहने वाली है हवी की रफ्तार भी 14 किमी की रहने वाली है. बात मैदान के इतिहास की करते हैं तो आईपीएल में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिल रहा है.
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल,, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे
किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णाप्पा गौतम, क्रिस जोर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, हरडस विजोलेन, दीपक हुड्डा, हरप्रीत ब्ररार, मुजीब उर रहमान, दर्शन नालकंडे, जेम्स नीशाम, ईशान पोरेल, प्रभसिमरन सिंह, जगदीश सुचित, तेजिंदर सिंह।
Source : Sports Desk