आईपीएल 13 (IPL) में अब किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) का सामना लीग का सबसे बेस्ट टीम दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ होने वाला है. दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में काफी मजबूत दिख रही है क्योंकि श्रेयर अय्यर की कप्तानी ने 14 अंक हासिल कर लिए हैं. किंग्स इलेवन पंजाब ने पिछले कुछ मुकाबलों से अच्छा प्रदर्शन किया है और कोशिश होगी कि वो इस मैच को भी जीत प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम में बदलाव होना ना के बराबर है जबकि किंग्स इलेवन एक बदलाव कर सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित टीम: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयर अय्यर (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, अक्षर पटेल, आर अश्विन, तुषार देशपांडे, कगिसो रबाडा, एनिक नोर्खे
किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित टीम: केएल राहुल (कप्तान) , मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरण, ग्लेस मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, एम अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह
आईपीएल इतिहास में किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स जो पहले दिल्ली डेयरडेविल्स हुआ करती थी इनके बीच कुल 25 बार आमना सामने हुआ है. इन खेले गए 25 मुकाबलों में पंजाब का पलड़ा ज्यादा भारी है क्योंकि पंजाब ने 14 मुकाबले जीते हैं जबकि दिल्ली कैपिटल्स 11 मैच अपने नाम किए हैं. इस साल की बात की जाए तो लीग का दूसरा मैच दोमों टीमों के बीच हुआ था जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को सुवर ओवर में हराया था. इसी के साथ अगर ग्लेन मैक्सवेल 45 रन बना देंगे तो वो आईपीएल में 1500 रन पूरे कर लेंगे. वहीं शिखर धवन को 62 रन चाहिए अपने आईपीए में 5000 रन पूरे करने के लिए.
Source : Sports Desk