Delhi Capitals vs Lucknow Super Giants Dream11 Prediction : दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मैच दिल्ली 14 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होने वाली है. दिल्ली का ये आखिरी लीग मैच है, वहीं, लखनऊ की टीम 13वां लीग मैच खेलेगी. दोनों टीमों के पास 12-12 अंक है. ऐसे में अगर दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो हर हाल में इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा. जबकि लखनऊ ने अगर अपने बचे हुए दोनों मैच जीत लिए, तो वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर सकती है. ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. तो चलिए जानते हैं कि DC vs LSG के मैच में किन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम11 टीम बना सकते हैं.
कैसी रहेगी अरुण जेटली स्टेडियम की पिच? (DC vs LSG Pitch Report)
दिल्ली और लखनऊ का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसका नाम पहले फिरोज शाह कोटला हुआ करता था. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है. इस सीजन अब तक इस मैदान पर 4 मैच खेले गए और सभी में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. 4 मैचों की 7 पारियों में 200+ का स्कोर इस मैदान पर बन चुके हैं. यहां पर गेंदबाजों के लिए यहां कुछ खास मदद नहीं है. मैदान छोटा होने के कारण अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. हमारे हिसाब से यहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है.
दिल्ली और लखनऊ की ड्रीम11 प्रैडिक्शन (DC vs LSG Dream11 Prediction Cricket Fantasy Tips)
कप्तान - जैक फ्रेजर मैकगर्क
उपकप्तान - शाई होप
विकेटकीपर- ऋषभ पंत
बल्लेबाज - अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, क्विंटन डी कॉक
ऑलराउंडर - अक्षर पटेल, मार्कस स्टोइनिस
गेंदबाज- रासिख सलाम, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, कुलदीप यादव
दिल्ली और लखनऊ की संभावित प्लेइंग11
DC की संभावित प्लेइंग11 : ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, गुलबदीन नईब, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
LSG की संभावित प्लेइंग11 : केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, दीपक हुडा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, मैट हेनरी, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर.
Source : Sports Desk