Advertisment

PBKS vs DC : सैम और लिविंगस्टन की शानदार पारी, रोमांचक मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 4 विकेट से हराया

PBKS vs DC : पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2024 के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है. पंजाब के लिए सैम और लिविंगस्टन ने कमाल की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
PBKS vs DC IPL 2024

Sam Curran, IPL 2024( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

PL 2024, PBKS vs DC Live : आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स ने जीत की साथ शुरुआत किया है. पंजाब किंग्स ने एक रोमांचक मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 4 विकेट से हरा दिया है. चंडीगढ़ के महाराजा यादविंदर सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए हैं. जवाब में पंजाब किग्स ने 6 विकेट गंवाकर 19.2 ओवर में ही मुकाबले को अपने नाम कर लिया. पंजाब के लिए सैम करन ने 63 और लियाम लिविंगस्टन 38 रनों की पारी खेली. दिल्ली के लिए खलील अहमद और कुलदीप यादव ने 2-2 विकेट चटकाए. इशांत शर्मा को एक सफलता मिली.

सैम कर्रन और लिविंगस्टोन की शानदार पारी

175 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को शिखर धवन तेज शुरुआत दिलाई. उन्होंने 16 गेंद में 22 रन बनाए. लेकिन जॉनी बेयरस्टो 3 गेंद में 9 रन बनाकर रन अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद से पंजाब की रनों की गति धीमी हो गई और टीम ने लगातार विकेट भी गंवाए. प्रभसिमरन सिंह ने 17 गेंद में 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सैम कर्रन लियाम लिविंगस्टोन ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. सैम ने 47 गेंद में 63 रन की पारी खेली. लेकिन फिर 19वें ओवर में खलील अहमद ने लगातार 2 विकेट लेकर मैच को रोमांचक बना दिया था. लेकिन फिर लियाम लिविंगस्टोन ने पंजाब को जीत दिलाई. उन्होंने 21 गेंद में 38 रनों की शानदार पारी खेली.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 : 'हम ये नहीं कह सकते वो कप्तान नहीं हैं...' रोहित शर्मा को लेकर ये क्या कह गए रैना

ऐसी रही दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी

पंजाब के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए हैं. अब पंजाब किंग्स को जीत के लिए 20 ओवर में 175 रन बनाने हैं. दिल्ली के लिए इम्पैक्ट प्लेयर के तौर उतरे अभिषेक पोरेल ने 10 गेंदों में 32 रनों की तूफानी पारी खेली. वॉर्नर ने 29 और साई होप ने 33 रन बनाए. पंजाब के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट लिए. जबकि 

Rishabh Pant pbks-vs-dc delhi-capitals IPL 2024 Sam Curran Liam Livingstone Delhi Capitals vs Punjab Kings पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
Advertisment
Advertisment