DC vs RCB Head To Head: आईपीएल 2023 के 50वें मुकाबले में आज (6 मई) दिल्ली कैपिटल्स (DC) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) आमने-सामने होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस सीजन दूसरी बार है दिल्ली और आरसीबी की भिड़ंत होगी. पिछले मुकाबले में आरसीबी ने अपने घर में दिल्ली कैपिटल्स को 23 रनों से शिकस्त दी थी. ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी को हराकर बदला लेना चाहेगी. आज के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. हालांकि दोनों टीनों की बात करें तो आरसीबी का पलड़ा भारी है.
इस सीजन डेविड वॉर्नर की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स का बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. आईपीएल 2023 के शुरुआती 5 मुकाबलों में दिल्ली को हार झेलनी पड़ी. डीसी ने अब तक अपने 9 मैचों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की है और 6 में हार का सामना किया है. प्वाइंट टेबल की बात करें तो दिल्ली की टीम 6 अंकों के साथ सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. वहीं इस सीजन आरसीबी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. प्वाइंट टेबल में आरसीबी 10 अंकों के साथ पांचवें पायदान पर है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 : इन तीन टीमों का प्लेऑफ में जाना तय, बात इस बड़ी टीम के लिए फंसी!
दिल्ली बनाम आरसीबी हेड टू हेड
दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच अबतक हुए मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीमें 30 बार एक भिड़ चुकी है. इसमें से 19 मुकाबले में आरसीबी ने जीत हासिल की है. वहीं 10 मुकाबले को दिल्ली कैपिटल्स जीतने में कामयाब हुई है. ऐसे में देखा जाए तो आरसीबी का पलड़ा काफी भारी लग रहा है.
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
दिल्ली की अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है. इस मैदान पर चौके और छक्के की खूब बरसात देखने को मिलती है क्योंकि यहां की ब्राउंड्रीज काफी छोटी है. यहां पर रन चेज करना ज्यादा आसान होता है. टॉस जीतने वाली टीम यहां चेज करना ज्यादा पसंद करती है. ऐसे में आज टॉस जीतने वाली टीम भी टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला लेगी.