DC vs RR Live : दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2024 का 56वां मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 8 विकेट पर 221 रन स्कोर बोर्ड पर लगा दिया है. अब राजस्थान को जीत के लिए 222 रन बनाने होंगे. दिल्ली के लिए अभिषेक पोरेल ने सबसे ज्यादा 65 रनों की पारी खेली. जबकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 50 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 41 रनों का योगदान दिया. राजस्थान के लिए अश्विन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. जबकि ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल को 1-1 सफलता मिली.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली को फ्रेजर और अभिषेक पोरेल ने शानदार शुरुआत दिलाई, लेकिन फिर रविचंद्रन अश्विन ने राजस्थान को बड़ा विकेट दिलाया. फ्रेजर 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 19 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर लिया था. फ्रेजर ने 7 चौके और 3 छक्के लगाए. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. इसके बाद नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए शाई होप 1 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे.
इसके बाद अक्षर पटेल और अभिषेक पोरेल ने पारी को आगे बढ़ाया, लेकिन फिर आर अश्विन ने अक्षर को पवेलियन का रास्ता दिखाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 25 गेंद पर 42 रनों की साझेदारी हई. अक्षर 10 गेंद में 15 रन बनाए. कप्तान ऋषभ पंत भी कुछ खास नहीं कर सके और चहल का शिकार बने. पंत 13 गेंद पर 15 रन बनाए. इसके बाद ट्रिस्टन स्टब्स और गुलबदीन नायब ने बीच 29 गेंद में 45 रनों की साझेदारी कर टीम को 200 के पार पहुंचाया. ट्रिस्टन स्टब्स 20 गेंद में 41 रन बनाकर संदीप शर्मा का शिकार बने. गुलबदीन नायब भी 15 गेंद में 19 रन बनाए.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग11
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, डोनोवन फरेरा, रोवमैन पॉवेल, शुभम दुबे, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग11
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन : जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, गुलबदीन नायब, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.