दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच होने वाले क्वालीफायर दो के लिए अबु धाबी का मंच सज चुका है. हैदराबाद ने पिछला मैच जीतकर वॉर्नर के वॉरियर्स ने अपनी फाइनल में जाने की दावेदारी पेश की है लेकिन दिल्ली को पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. आज के मैच का विजेता सीधे सीधे 10 नवंबर को चार बार की आईपीएल चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेगा. ये मैच अबु धाबी में होने वाला है और दोनों टीमें यहां पहले खेल चुकी है. आपको बता दें कि इस क्वालीफायर दो के लिए यहां की पिच कैसी होती है.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : आईपीएल ऑक्शन को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, जानिए डिटेल्स
कैसी होगी अबु धाबी की विकेट
अबु धाबी की विकेट बल्लेबाजों के लिए अच्छी होने वाली है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने स्कोर तो अच्छा बनाया है लेकिन दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां मैच जीतने के ज्यादा चांस है. दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां नौ में से आठ मैच अपने नाम किए हैं. इस सीजन दोनों टीमें यहां पर मैच खेल चुकी है और आज का मैच दोनों के लिए काफी अहम होने वाला है, क्योंकि जो भी इस मैच को जीतेगा वो सीधा फाइनल में जाने वाला है. अबु धाबी में हैदराबाद ने चार मैच खेले हैं और दो जीते जबकि दो मैच हारे हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने भी यहां चार मैच खेले हैं लेकिन सिर्फ एक मैच जीता है. अब विकेट थोड़ी पुरानी हो रही है इसलिए ज्यादा रन बनान मुश्किल है लेकिन 160 से 170 रन यहां विनिंग टोटल है.
यह भी पढ़ें : IPL History : आईपीएल इतिहास में पहली बार ऐसा कारनामा, पहले कभी नहीं हुआ
कैसा होगा यहां का तापमान
क्वालीफायर दो में बारिश से कोई रुकवाट नहीं होने वाली है क्योंकि यहां बारिश की होने की संभावना ना के बराबर है. आज के मैच में तापमान 32 डिग्री का रहने वाला है और नमी 47% की रहने वाली है. ओस यहां गेंदबाजों का खेल बिगाड़ सकती है जबकि बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है.
टीमें
दिल्ली कैपिटल्स : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, एलेक्स कैरी, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिखर धवन, शिमरन हेटमायेर, अक्षर पटेल, ललित यादव, मार्कस स्टोयनिस, कीमो पॉल, आवेश खान, हर्षल पटेल, कैगिसो रबादा, मोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, संदीप लामिछाने, एनरिक नॉर्खिया, तुषार देशपांडे।
सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव
Source : Sports Desk