IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने तेज गेंदबाज दीपक चाहर को रिलीज कर दिया. CSK के इस फैसले ने सभी को हैरान किया, क्योंकि उन्होंने 5 प्लेयर को रिटेन किया था और उनके पास एक स्लॉट खाली भी था. मगर, चेन्नई ने दीपक को रिलीज कर दिया. चाहर ने रिलीज होने के बाद अब पहली बार रिएक्शन दिया है. तो आइए आपको बताते हैं कि तेज गेंदबाज ने चेन्नई से अलग होने पर क्या कहा...
क्या बोले दीपक चाहर?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले CSK ने दीपक चाहर को रिलीज किया. अब तेज गेंदबाज ने इसपर रिएक्शन दिया है और उन्होंने इशारा किया है कि फ्रेंचाइजी उनपर फिर से बोली लगाएगी.
चाहर ने कहा, "पिछले मेगा ऑक्शन में भी CSK ने मुझे रिटेन नहीं किया था, लेकिन फिर मेरे लिए गए और मुझे खरीदा. मुझे नहीं पता कि इस साल क्या होगा, लेकिन मुझे पता है कि मेरी टैलेंट को अब और अधिक महत्व दिया जाएगा क्योंकि पावरप्ले में लगभग 90-100 रन बनाए जा रहे हैं और यही कारण है कि टीमें 200 से अधिक बार स्कोर कर रही हैं. मैंने साबित किया है कि खेल के उस चरण में रन सीमित करने में मैं कितना मूल्यवान हो सकता हूं."
CSK ने दिए थे 14 करोड़
चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है, जिसमें दीपक चाहर का नाम शामिल नहीं था. चाहर 2018 से चेन्नई का हिस्सा हैं. फ्रेंचाइजी ने IPL 2022 के मेगा ऑक्शन में भी उन्हें रिलीज कर दिया था, लेकिन फिर फ्रेंचाइजी ने पूरी कोशिश की और 14 करोड़ रुपये में अपने खिलाड़ी को वापस खरीदा था. एक बार फिर IPL 2025 में भी ऐसा हो सकता है, क्योंकि दीपक चाहर CSK के अहम गेंदबाज हैं.
शानदार हैं चाहर के आंकड़े
Deepak Chahar ने आईपीएल में अब तक 81 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 28.84 के औसत से 77 विकेट लिए हैं. वहीं, 7.98 ओवर से रन लुटाए हैं. चाहर पिछले कुछ सालों में पावर प्ले में खतरनाक गेंदबाजी करते दिखे हैं, जो उन्हें बाकी गेंदबाजों से अधिक कीमती बनाता है. इतना ही नहीं वह निचले क्रम पर आकर बड़े-बड़े हिट लगाकर अपनी टीम के लिए रन बनाने में भी सक्षम हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में हैं ये 3 अंडररेटेड खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए भिड़ जाएंगी टीमें!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: युजवेंद्र चहल के लिए मेगा ऑक्शन में भिड़ेंगी ये 3 टीमें, बोली जाएगी 15 करोड़ के पार!