IPL 2022 : गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज कर धमाकेदार शुरुआत की. हालांकि गुजरात को पारी के पहले ही ओवर में झटका लगा और स्टार प्लेयर शुभमन गिल (Shubhman Gill) बिना खाता खोले ही आउट हो गए. दुष्मंथा चमीरा की बॉल पर शुभमन गिल ने प्वाइंट की तरफ शॉट खेला, जहां वहां खड़े दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने उनका कैच पकड़ लिया. हुड्डा ने जब गिल का कैच पकड़ा तो हर कोई देखकर यह दंग रह गया, लेकिन इस दौरान एक दृश्य ने सबको चौंका दिया. दीपक हुड्डा ने जैसे ही कैच पकड़ा, उनके पास खड़े क्रुणाल पंड्या (Krunal pandya) ने उन्हें तुरंत गले लगा लिया.
यह भी पढें : IPL 2022: जीत के बाद भी खुश नहीं हैं हार्दिक (Hardik Pandya), बैटिंग को लेकर कही ये बड़ी बात
गुजरात टाइटंस (GT) टीम के साथी दीपक हुड्डा (Deepak hooda) और क्रुणाल पांड्या (krunal Pandya) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) सीज़न में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubhman Gill) के आउट होने का जश्न मनाने के लिए अपने मतभेदों को अलग रखा. रणजी ट्रॉफी में बड़ौदा घरेलू टीम के साथ अपने कार्यकाल के दौरान क्रुणाल ने हुड्डा को कथित रूप से गाली दी थी. दोनों के बीच अतीत में मतभेद रहे हैं. इसके चलते हुड्डा भी टीम से बाहर हो गए और राजस्थान में शामिल हो गए. हालांकि, इन सब पर ध्यान नहीं दिया गया और सोमवार को आईपीएल (IPL) की खूबसूरती पूरे परफॉर्म कर रही थी. वानखेड़े स्टेडियम में 159 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के लिए गिल और मैथ्यू वेड (Matthew wade) ने पारी की शुरुआत की. गिल को श्रीलंका (Srilanka) के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha chameera) ने आउट किया.
HIGHLIGHTS
- गुजरात टाइटंस ने अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज कर की धमाकेदार शुरुआत
- हुड्डा ने गिल का कैच पकड़ते ही क्रुणाल पांडया की ओर दौड़ पड़े
- रणजी ट्रॉफी में क्रुणाल ने हुड्डा को दी थी कथित रूप से गाली