IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर हुआ आईपीएल 2024 से बाहर

IPL 2024 : आईपीएल 2024 के बीच दिल्ली कैपिटल्स को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
delhi capitals all rounder Mitchell marsh ruled out from ipl 2024

delhi capitals all rounder Mitchell marsh ruled out from ipl 2024( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Mitchell Marsh : आईपीएल 2024 में पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की हालत खराब है और अब इस टीम को एक बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श इंजरी के चलते बचे हए 17वें आईपीएल सीजन से बाहर हो गए हैं. मार्श पिछले कुछ मैचों का हिस्सा नहीं रहे हैं, क्योंकि वह चोट लगने के बाद पिछले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. अब साफ हो गया है कि ऑस्ट्रेलियाई ऑस्ट्रेलिया बचे हुए मैचों के लिए भारत वापस नहीं आएंगे...

मिचेल मार्श हुए पूरे सीजन से बाहर

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं, लेकिन अब वह बचे हुए सीजन से बाहर हो गए हैं. मार्श को आईपीएल के दौरान हैमस्ट्रिंग की प्रॉब्लम हुई, जिसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. असल में, जून में टी20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है, उसे देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के कप्तान की भूमिका निभाने के लिए तैयार मार्श को दिल्ली टीम मैनेजमेंट के साथ चर्चा के बाद वापस भेज दिया गया.

उन्होंने आईपीएल 2024 में दिल्ली के लिए आखिरी मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 3 अप्रैल को खेला था. इसके बाद से वह एक्शन से बाहर ही हैं. उस मैच में उन्होंने 1 विकेट लिया था. इसके अलावा, मार्श के इस सीजन के प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने पंजाब के खिलाफ 20, राजस्थान के खिलाफ 23 और चेन्नई के खिलाफ 18 रन बनाए थे. आपको बता दें, अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करते नजर आएंगे. ऐसे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया उनकी फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहेगी. 

दिल्ली की हालत है खराब

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की हालत खराब चल रही है. फ्रेंचाइजी ने अब तक खेले गए 8 मैचों में सिर्फ 3 मैच जीते हैं. जबकि 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा. इस तरह ये टीम 6 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है. दिल्ली लगातार 4 मैच हार चुकी है. अब यदि ऋषभ पंत की टीम ने जल्द ही वापसी नहीं की, तो उनके लिए प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल से नामुमकिन हो जाएगा. 

ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे

Source : Sports Desk

sports news in hindi ipl ipl-news-in-hindi delhi-capitals IPL 2024 indian premier league mitch marsh Mitchell marsh ruled out मिचेल मार्श
Advertisment
Advertisment
Advertisment