Advertisment

IPL 2025: मेगा ऑक्शन से पहले स्पेशल ऑफर, ये टीम अपने फैंस को भी ले जा रही है साउथ अफ्रीका!

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के करीब आने के साथ ही JSW-GMR के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 'रोर माचा इन जेद्दा' लॉन्च किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Delhi_Capitals_fans_srh_DC_IPL

IPL 2025 Mega Auction

Advertisment

IPL 2025 Mega Auction: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में नीलामी होने वाली है, जिसके लिए 574 खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए गुडन्यूज आई है. DC ने प्रतियोगिता आयोजित की है, जिसके 10 विनर्स को अपने साथ सऊदी अरब लेकर जाएगी, जहां वह नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं. 

दिल्ली कैपिटल्स लाई फैन कॉन्टेस्ट

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के करीब आने के साथ ही JSW-GMR के सह-स्वामित्व वाली दिल्ली कैपिटल्स ने 'रोर माचा इन जेद्दा' लॉन्च किया. भारत में फैंस के लिए सऊदी अरब जाकर करने के साथ मेगा इवेंट को लाइव देखने और अनुभव करने के लिए एक अनूठी प्रतियोगिता की शुरुआत की है.

इसमें हिस्सा लेने वाले 10 लकी फैंस को एक सोशल मीडिया प्रतियोगिता से चुना जाएगा, जिसमें उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपने प्यार और सपोर्ट को जाहिर करते हुए वीडियो बनानी है. 10 बेस्ट वीडियो बनाने को वालों विजेता घोषित किया जाएगा, जिन्हें जेद्दा की यात्रा करने और ग्राउंड जीरो से मेगा नीलामी का अनुभव करने का मौका मिलेगा.

कितने बजे शुरू होगा मेगा ऑक्शन?

IPL 2025 मेगा नीलामी 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में अबादी अल जोहर एरिना में होगी. इसकी टाइमिंग 2 दिवसीय मेगा नीलामी रविवार, 24 नवंबर, 2024 को स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे शुरू होगी. भारत और सउदी अरब की टाइम में 2 घंटे और 30 मिनट का अंतर है. यानी भारत में इसकी शुरुआत दोपहर 3 बजे से होगी.

204 खिलाड़ियों की होगी बिक्री

IPL 2025 मेगा ऑक्शन में शामिल 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी दावेदार हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के तीन खिलाड़ी भी शामिल हैं। नीलामी में 318 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. हालांकि, इनमें से मैक्सिमम 204 प्लेयर्स बिकेंगे, क्योंकि 10 टीमों ने 46 प्लेयर्स को रिटेन किया है और 204 स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: क्या है एक्सीलरेशन प्रोसेस? मेगा ऑक्शन में कैसे फ्रेंचाइजियां उठाती हैं इसका फायदा

ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, बटलर या अय्यर... किस खिलाड़ी से शुरू होगी नीलामी, देखें किस सेट में है कौन सा मार्की प्लेयर

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl delhi-capitals indian premier league Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इंडियन प्रीमियर लीग
Advertisment
Advertisment
Advertisment