IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने अपने कप्तान ऋषभ पंत को रिलीज कर दिया. इसके बाद से ही सवाल उठ रहे हैं कि अपकमिंग सीजन में दिल्ली का कप्तान कौन होगा? इसी बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खुलासा हुआ है उस खिलाड़ी के नाम का, जो आईपीएल 2025 में पंत को रिप्लेस करते हुए DC की कमान संभालने वाला है.
कौन होगा IPL 2025 का कप्तान?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन ने ऋषभ पंत को छोड़ दिया, तभी से हर किसी के मन में ये सवाल है कि आखिर दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान कौन होगा? इस बीच रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आ रही है कि ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी संभाल सकते हैं. वह 6 सीजन से टीम के साथ हैं.
आपको याद हो तो IPL 2024 में जब ऋषभ पंत को 3 बार स्लो ओवर रेट के कारण सस्पेंड किया गया, तब पंत की जगह अक्षर पटेल ने ही टीम की कमान सौंपी थी. इतना ही नहीं फ्रेंचाइजी ने अक्षर को सबसे बड़ी कीमत 16.5 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह इस खिलाड़ी को टीम की कमान सौंप सकते हैं.
श्रेयस अय्यर के नाम की भी है चर्चा
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर ने केकेआर से अपने रास्ते अलग कर लिए. रिपोर्ट्स के हवाले से खबर आई है कि अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तानी और एक बड़ी रकम का ऑफर दिया है. इसी के बाद क्रिकेटर ने KKR से अलग होने का फैसला किया. यदि दिल्ली अय्यर को कप्तान बनाना चाहती है, तो पहले तो उन्हें नीलामी से इस खिलाड़ी को खरीदना होगा. इसके लिए फ्रेंचाइजी को मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है.
हालांकि, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से अभी कुछ भी क्लीयर नहीं किया गया है कि अपकमिंग सीजन में टीम की कमान कौन संभालने वाला है.
दिल्ली कैपिटल्स ने 4 प्लेयर्स को किया है रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. इसमें अक्षर पटेल, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल और कुलदीप यादव के नाम शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में न्यूजीलैंड के 3 खिलाड़ियों के लिए खुलेंगी तिजोरियां, हर टीम लगाएगी बोली!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आने वाले सभी 1574 प्लेयर्स पर नहीं लगेगी बोली, ये होता है नियम