IPL 2025 Sourav Ganguly: दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 से पहले कई बड़े फैसले ले रही है. हाल ही में फ्रेंचाइजी ने अपने हेड कोच रिकी पोंटिंग को बाहर का रास्ता दिखाया. इसके बाद अभी टीम नए हेड कोच की तलाश में है, लेकिन इस बीच एक और बड़ी अपडेट सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें, तो DC आईपीएल 2025 से पहले डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट के रूप में काम कर रहे सौरव गांगुली को भी निकाला जा सकता है. हालांकि, फ्रेंचाइजी की ओर से अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स ने सौंपी अहम जिम्मेदारी
आईपीएल 2025 की तैयारियों के बीच दिल्ली कैपिटल्स के खेमे से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है कि फ्रेंचाइजी रिकी पोंटिंग के बाद सौरव गांगुली से भी किनारा कर सकती है. असल में सौरव गांगुली को 2023 में दिल्ली कैपिटल्स ने अपना डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट बनाया गया था.
लेकिन, अब ताजा रिपोर्ट की मानें, तो फ्रेंचाइजी ने पोटिंग की जगह हेड कोच के लिए हेमंग बदानी को चुना है, तो वहीं बदानी के दोस्त वेणुगोपाल राव को टीम का डाइरेक्टर ऑफ क्रिकेट नियुक्त किया गया है. हालांकि, अभी फ्रेंचाइजी को ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. इतना ही नहीं अभी ये क्लीयर होना बाकी है कि वेणुगोपाल यह जिम्मेदारी सिर्फ दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए संभालेंगे या पूरी फ्रेंचाइजी के लिए.
हेमांग और वेणुगोपाल साथ काम करने के लिए हैं फेमस
दिल्ली कैपिटल्स के पास आईपीएल में ही नहीं बल्कि कई विदेशी लीगों में भी टीमें हैं. इसमें अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट, साउथ अफ्रीका टी20 और ILT20 लीग में भी टीमें मौजूद हैं. गांगुली को फ्रेंचाइजी की इन टीमों की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.
47 वर्षीय हेमंग बदानी और वेणुगोपाल राव लंबे वक्त से एक साथ काम कर रहे हैं. दोनों फ्रेंचाइजी की सब्सिडियरी टीमों के लिए काम करते रहे हैं. खासतौर से यूएई की ILT20 और अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में दोनों फेंचाइजी का काम देखते रहे हैं. अब आईपीएल में दोनों को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स की मैनेजमेंट ने उन्हें नई जिम्मेदारी के साथ-साथ कोचिंग स्टाफ चुनने की पूरी आजादी भी दी है. खबरें हैं कि बदानी और वेणुगोपाल के अलावा टीम इंडिया के पूर्व पेसर मुनाफ पटेल भी बतौर बॉलिंग कोच दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े सकते हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 से पहले फिर हुआ रिटेंशन नियमों में बदलाव, खिलाड़ियों की सैलरी पर पड़ेगा सीधा असर!