Rishabh Pant IPL 2024 : आईपीएल 2024 का आगाज मार्च में हो सकता है. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है. इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत की वापसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक पीकेएसवी सागर ने कहा कि पंत जल्दी से रिकवर हो रहे हैं और उम्मीद है कि वह IPL 2024 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.
बता दें कि पंत दिसंबर 2022 में हरिद्वार जाते हुए कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे और उन्हें काफी गंभीर चोट आई थी. जिसके बाद उनका मुंबई के हॉस्टिपल में 45 दिन तक इलाज चला था. अपनी वापसी के लिए ऋषभ पंत कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ऋषभ पंत इस वक्त NCA में रिहैब कर रहे हैं. समय-समय पर फोटो और वीडियो जारी कर अपडेट देते रहते हैं. ऋषभ पंत को बेंगलुरु में नेट्स में अभ्यास करते हुए देखा गया.
न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए सागर ने कहा, 'हां, हम सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद कर रहे हैं. हम उम्मीद कर सकते हैं कि वह इस सीजन में खेलेंगे. वह सबसे बड़े खिलाड़ी हैं और वह खेलते हैं तो यह हमारे लिए अच्छा होगा. हमारे कोच और फिजियो उन पर काम कर रहे हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि वह बहुत अच्छी तरह से ठीक हो रहा है. हमें उम्मीद है कि मार्च तक वह फिट हो जाएंगे.'
ऋषभ पंत की वापसी को लेकर फैंस भी उत्साहित
दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने इंडियन प्रीमियर लीग में पंत की वापसी की उम्मीद जताई है. सौरव गांगुली ने कहा है कि पंत ने अभी तक प्रैक्टिस शुरू नहीं की है, पर IPL 2024 से पहले वो पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. दिल्ली कैपिटल्स ऐलान कर चुका है कि इस सीजन में पंत ही टीम की कप्तानी करेंगे. फैंस भी ऋषभ पंत की वापसी को लेकर फैंस में बहुत उत्साह है.
यह भी पढ़ें: Shoaib Malik Wedding : तीसरी शादी के बाद जमकर ट्रोल हुए शोएब मलिक, देखें सोशल मीडिया पर मजेदार रिएक्शन