दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ियों के साथ खास रणनीति बना रहे हैं पॉन्टिंग

आईपीएल की उल्टी गिनती शुरु हो गई है साथ ही सभी टीम अब लगभग अपने अभियान के लिए तैयार है. 19 सितंबर को यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच होने वाला है जबकि इसका टाइटल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा.

author-image
Ankit Pramod
New Update
Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

आईपीएल (IPL) की उल्टी गिनती शुरु हो गई है साथ ही सभी टीम अब लगभग अपने अभियान के लिए तैयार है. 19 सितंबर को यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग का पहला मैच होने वाला है जबकि इसका टाइटल मैच 10 नवंबर को खेला जाएगा. ओपनिंग मैच में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स की भिड़ंत होने वाली है. पिछले साल मुंबई इंडियंस ने धोनी की टीम को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया था. इस बार भी सारी टीम मजबूत दिख रही है जबकि दिल्ली कैपिटल्स को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पूर्व विकेटकीपिर विजय दहिया ने बताया कि दिल्ली के कोच रिकी पॉन्टिंग किन चीज़ों को लेकर आईपीएल पर ध्यान दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: ''10 साल पहले विराट कोहली मेरी तरह बिगड़ैल बच्चे थे''

दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग का ध्यान इस समय तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर है और साथ ही उनकी कोशिश है कि खिलाड़ी संयुक्त अरब अमीरात की स्थिति में अपने आप को ज्यादा परेशान ना करें. यह कहना है टीम के टेलेंट स्काउट डेवलेपमेंट के मुखिया विजय दहिया का. फ्रेंचाइजी द्वारा जारी बयान के मुताबिक दहिया ने कहा कि पोटिंग ने जिस तरह से नेट सेशन की प्लानिंग की है वो काफी अच्छी है. उनका ध्यान तेज गेंदबाजों को तैयार करने पर है. हम अपने साथ कुछ नेट्स गेंदबाज भी लेकर आए हैं, ताकि यहां की मुश्किल परिस्थितियों में सीजन में हमारे खिलाड़ियों पर वर्कलोड ज्यादा न हो.

यह भी पढ़ें ः AUSvsIND : भारत बनाम आस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए एडिलेड बना होम बेस

भारत के पूर्व विकेटकीपर विजह दहिया ने बताया कि मुझे लगता है कि सपोर्ट स्टाफ में उन लोगों के होने से ज्याद असर पड़ता है जो लोग पहले खेले हों, इससे वो एक खिलाड़ी के तरह सोचते हैं और खिलाड़ियों को भी उनसे सीखने के लिए काफी कुछ मिलता है. बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक एक बार भी आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम नहीं किया है. इस बार दिल्ली की कोशिश होगी कि वो अपने आईपीएल के सूखे को खत्म करे. टीम में भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की भरमार है जिसमें अजिंक्य रहाणे के अलावा पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिखर धवन शामिल हैं. टीम में आईपीएल के दूसरे चरण में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले अमित मिश्रा के साथ अक्षर पटेल और मोहित शर्मा भी मौजूद हैं साथ ही आर अश्विन भी दिल्ली के लिए खेलने वाले हैं. दिल्ली कैपिटल्स अपने आईपीएल के अभियान का आगाज पंजाब के खिलाफ करनी वाली है.

रविवार, 20 सितंबर, 7:30 PM- किंग्स 11 पंजाब, दुबई
शुक्रवार, 25 सितंबर, 7:30 PM- चेन्नई सुपर किंग्स, दुबई
मंगलवार, 29 सितंबर, 7:30 PM- सनराइजर्स हैदराबाद, अबु धाबी
शनिवार, 3 अक्टूबर, 7:30 PM- कोलकाता नाइट राइडर्स, शारजाह
सोमवार- 5 अक्टूबर, 7:30 PM- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दुबई
शुक्रवार, 9 अक्टूबर, 7:30 PM- राजस्थान रॉयल्स, शारजाह
रविवार, 11 अक्टूबर, 7:30 PM- मुंबई इंडियंस, अबु धाबी
बुधवार, 14 अक्टूबर, 7:30 PM- राजस्थान रॉयल्स, दुबई
शनिवार, 17 अक्टूबर, 7:30 PM- चेन्नई सुपर किंग्स, शारजाह
मंगलवार, 20 अक्टूबर, 7:30 PM- किंग्स 11 पंजाब, दुबई
शनिवार, 24 अक्टूबर, 3.30 PM- कोलकाता नाइट राइडर्स, अबु धाबी
मंगलवार, 27 अक्टूबर, 7:30 PM- सनराइजर्स हैदराबाद, दुबई
शनिवार, 31 अक्टूबर, 3.30 PM- मुंबई इंडियंस, दुबई
सोमवार, 2 नवंबर, 7:30 PM- रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, अबु धाबी

Source : Sports Desk

delhi-capitals ipl-2020 IPL 2020 Delhi Capitals Schedule
Advertisment
Advertisment
Advertisment