रोहित शर्मा को मुंबई से ट्रेड करना चाहती थी दिल्ली कैपिटल्स, मगर इस वजह से नहीं हो सकी डील

Rohit Sharma Delhi Capitals : दिल्ली कैपिटल्स रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से ट्रेड करके अपने साथ जोड़ना चाहती थी. मगर, एक बड़ी वजह के कारण ये डील नहीं हो पाई...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Rohit Sharma Delhi Capitals

Rohit Sharma Delhi Capitals( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Delhi Capitals Rohit Sharma : पिछले काफी वक्त से क्रिकेट के गलियारों में हार्दिक पांड्या और रोहित शर्मा के नाम की ही चर्चा है. 15 दिसंबर को मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को अपना नया कप्तान नियुक्त कर दिया, जिससे उनके काफी फैंस नाराज हो गए और लाखों फैंस ने तो फ्रेंचाइजी को अनफॉलो भी कर दिया. मगर, अब रोहित शर्मा से जुड़ी नई खबर सामने आ रही है. असल में, Delhi Capitals ने मुंबई से रोहित को ट्रेड करने की कोशिश की, मगर MI इसके लिए राजी नहीं हुई.

दिल्ली करना चाहती थी रोहित को ट्रेड

जैसे ही मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कैप्टन बनाया, वैसे ही Delhi Capitals ने मुंबई से Rohit Sharma के लिए अप्रोच किया. मगर, ये हो नहीं पाया. दरअसल, मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के बीच कॉन्ट्रैक्ट है, जिसके कारण हिटमैन ट्रेड के लिए उपलब्ध ही नहीं हैं. इसी कारण दिल्ली कैपिटल्स के इरादों पर पानी फिर गया और ये तय रहा कि आईपीएल 2024 में भी रोहित मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से ट्रेड करके पहले हार्दिक पांड्या को अपने साथ जोड़ा था. अब रिपोर्ट्स के माध्यम से खुलासा हुआ है कि हार्दिक इसी शर्त पर मुंबई लौटे थे कि वह टीम के कप्तानी करेंगे और MI ने उनकी शर्त मानी, टीम की कप्तानी सौंपी.

क्या ऋषभ पंत से कप्तानी छीनना चाहती है DC?

दिल्ली कैपिटल्स Rohit Sharma को ट्रेड करके फ्रेंचाइजी की कप्तानी सौंपना चाहती थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या DC पंत से कप्तानी छीनना चाहती है? दरअसल, हाल ही में रिपोर्ट्स के माध्यम से ये खबर सामने आई थी कि दिल्ली कैपिटल्स IPL 2024 में पंत को बतौर इम्पैक्ट प्लेयर शामिल करना चाहती है. ऐसे में वह टीम की कप्तानी किसी सीनियर प्लेयर के हाथों में सौंपना चाहती है. अब देखने वाली बात है कि क्या अगले सीजन टीम की कप्तानी डेविड वॉर्नर करेंगे या फिर ऑक्शन में किसी और को खरीदकर टीम की कमान सौंप सकती है.

ये भी पढ़ें : IND vs SA 1st ODI : रिंकू सिंह करेंगे डेब्यू? संजू सैमसन का खेलना तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग11

ये भी पढ़ें : Mumbai Indians : रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने पर भारी बवाल, MI ने गंवाए 5 लाख से ज्यादा फोलोअर्स

Source : Sports Desk

hindi news sports news in hindi cricket news in hindi Rohit Sharma लोकसभा चुनाव 2024 mumbai-indians delhi-capitals IPL 2024 Rohit Sharma Delhi Capitals
Advertisment
Advertisment
Advertisment