Advertisment

DC vs LSG Pitch Report : गेंदबाज, या बल्लेबाज किसकी मदद करेगी आज दिल्ली की पिच?

DC vs LSG Arun Jaitley Stadium Pitch Report : दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जाने वाले मैच के दौरान पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है? आइए जानते हैं क्या एक बार फिर रन बरसेंगे या गेंदबाज करेंगे पलटवार...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
dc vs kkr pitch report

dc vs kkr pitch report ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

DC vs LSG Arun Jaitley Stadium Pitch Report : दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच आईपीएल 2024 का 64वां मुकाबला खेला जाने वाला है. ये मैच दिल्ली के घरेलू मैदान अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. दिल्ली का ये आखिरी लीग मैच है, वहीं, लखनऊ की टीम 13वां लीग मैच खेलेगी. दोनों टीमों के पास 12-12 अंक है. ऐसे में अगर दिल्ली को अंतिम-4 में पहुंचना है, तो हर हाल में इस मैच को बड़े अंतर से जीतना होगा. जबकि लखनऊ ने अगर अपने बचे हुए दोनों मैच जीत लिए, तो वह तुरंत अंतिम-4 में पहुंच जाएगी. ऐसे में दोनों टीमें जीत के लिए बेस्ट देना चाहेंगी. आइए आपको बताते हैं कि इस मैच के दौरान अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर किसे मदद मिलने वाली है?

कैसी रहेगी अरुण जेटली स्टेडियम की पिच?

दिल्ली और लखनऊ का मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाने वाला है, जिसका नाम पहले फिरोज शाह कोटला हुआ करता था. अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी अनुकूल रहती है. इस सीजन अब तक इस मैदान पर 4 मैच खेले गए और सभी में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. 4 मैचों की 7 पारियों में 200+ का स्कोर इस मैदान पर बन चुके हैं. यहां पर गेंदबाजों के लिए यहां कुछ खास मदद नहीं है. मैदान छोटा होने के कारण अरुण जेटली स्टेडियम बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग से कम नहीं है. हमारे हिसाब से यहां टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला अच्छा साबित हो सकता है.

कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम ?

मंगलवार को दिल्ली और लखनऊ के बीच हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा. अब अगर 14 मई को दिल्ली के मौसम की बात करें, तो फैंस के लिए अच्छी खबर है. बारिश के कोई चांसेस नहीं हैं. तापमान 41 से 27 डिग्री तक रह सकता है. हवा 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. ह्यूमिडिटी 21% से 28% तक रह सकती है. भले ही यहां बारिश ना हो, लेकिन दिल्ली की गर्मी खिलाड़ियों के लिए चिंता का सबब बनने वाली है.

ये भी पढ़ें : Commentators Salary: IPL में कमेंटेटर्स पर होती है पैसों की बरसात, एक सीजन में कमा लेते हैं ₹60000000

Source : Sports Desk

sports news in hindi cricket news in hindi ipl-updates delhi capitals vs lucknow super giants Pitch Report delhi Pitch Report arun jaitley Stadium Pitch Report dc vs lsg Head to Head Today IPL Match Pitch Report DC VS KKR Pitch report
Advertisment
Advertisment
Advertisment