Advertisment

IPL 2025: बल्ले से खतरनाक तो गेंद से घातक, ऑक्शन में इन 3 विदेशी ऑलराउंडर्स पर दिल्ली कैपिटल्स की होगी नजर

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स इन 3 ऑलराउंडर्स को अपने पाले में लेने की कोशिश कर सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Delhi Capitals

Delhi Capitals (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025:  इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए नीलामी नवंबर के अंत में होने वाली है. बीसीसीआई द्वारा रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजी को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है. इस प्रकिया के बाद नीलामी की तैयारी शुरु हो जाएगी. नीलामी में इस बार दिल्ली कैपिटल्स काफी तैयारी के साथ उतरने वाली है. टीम की नजर 3 ऐसे ऑलराउंडर्स पर होगी जो अकेले दम मैच का रुख मोड़ने की क्षमता रखते हैं. आईए देखते हैं कि वे कौन से ऑलराउंडर्स हो सकते हैं.

मार्को यानसेन

साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर मार्को यानसेन जितनी तेज गति से गेंदबाजी करते हैं उतनी ही तूफानी बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते हैं. साउथ अफ्रीका को वे अपने ऑलराउंड खेल की बदौलत अकेले दम मैच जीताते रहे हैं. आईपीएल 2025 की नीलामी में डीसी उन पर नजर रखेगी. मार्को यानसेन फिलहाल एसआरएच का हिस्सा हैं.  वे 2021 से लीग खेल रहे हैं लेकिन उन्हें मौके कम मिले हैं. अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका नाम हो चुका है इसलिए उनपर डीसी बड़ी बोली लगाने से पीछे नहीं हटेगी. यानसेन 21 मैच में 20 विकेट ले चुके हैं.

अजमतुल्लाह ओमरजई

अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर अजमतुल्लाह ओमरजई की भी आईपीएल 2025 की नीलामी में बड़ी मांग रहने वाली है. फिलहाल ये खिलाड़ी गुजरात टाइटंस का हिस्सा है. अगर जीटी रिलीज करती है तो नीसानी में ओमरजई पर सभी टीमों की निगाहे होंगी. टीम में संतुलन बनाने के लिए दिल्ली कैपिटल्स भी ओमरजई पर बड़ी बोली लगा सकती है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और विस्फोटक बल्लेबाज ओमरजई अफगानिस्तान के लिए 44 मैच में 399 रन बनाने के अलावा वे 28 विकेट ले चुके हैं. 

ग्लेन फिलिप्स 

ग्लेन फिलिप्स एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो बल्लेबाजी, गेंदबाजी, विकेटकीपिंग कर सकते हैं साथ ही एक बेहतरीन फिल्डर हैं. फिलहाल फिलिप्स एसआरएच का हिस्सा है. पिछले सीजन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला था. संभव है वे इस साल नीलामी में दिखे. डीसी किसी भी कीमत पर फिलिप्स को अपने साथ जोड़ना चाहेगी. न्यूजीलैंड का ये खिलाड़ी अपने दम पर किसी भी टीम के खिलाफ मैच का रुख अपनी ओर मोड़ने की क्षमता रखता है. फिलिप्स न्यूजीलैंड के लिए 78 टी 20 में 1875 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 10 अर्धशतक निकले हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB को बनाएंगे चैंपियन DC के ये 2 धुरंधर, ऑक्शन में किसी भी हद तक जाएगी टीम

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: विराट कोहली हैं मजाकिया, मजेदार मिम्स और जोक शेयर करते हैं, दिग्गज क्रिकेटर का खुलासा

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: पैट कमिंस के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है SRH, इसपर पर करेगी RTM इस्तेमाल

cricket news in hindi IPL 2025 delhi-capitals Azmatullah Omarzai Marco Jansen Glenn Phillips
Advertisment
Advertisment