IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 को लेकर तैयारियां शुरु हो गई हैं. 31 अक्टूबर को लीग की सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अगले सीजन के लिए अपने- अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंप दी. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने स्वेच्छा से अपनी टीम को छोड़ा है तो कुछ ऐसे भी हैं जो प्रदर्शन के आधार पर टीम में अपनी जगह बनाए रखने में कामयाब रहे हैं लेकिन एक ऐसा खिलाड़ी भी है जो टॉप पर फॉर्मर होकर भी रिटेन नहीं हो सका.
ये स्टार खिलाड़ी हुआ रिलीज
राजस्थान रॉयल्स ने जब अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी की तो कई ऐसे नाम हैं जिन्हें उस सूची में न देखकर हैरानी हुई. टीम ने संजू सैमसन, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हिटमायर और संदीप शर्मा को रिटेन किया है लेकिन पिछले 3 सीजन में बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को रिलीज कर दिया है.
चहल के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि उनका प्रदर्शन रिलीज किए जाने वाला नहीं था. 2022 में टीम से जुड़े इस गेंदबाज ने उस सीजन 27 विकेट लेकर पर्पल कैप जीता था. 2023 में 21 और 2024 में 18 विकेट लिए थे. 3 साल में खेले कुल 46 मैच में उन्होंने 66 विकेट लिए इसके बावजूद रिटेन न होना इस खिलाड़ी के लिए निराशाजनक तो है.
दूसरी बार हुआ ऐसा
ऐसा नहीं है कि चहल के साथ अच्छे प्रदर्शन के बाद भी रिलीज किए जाने की ये पहली घटना है. इसके पहले भी वे RCB के लिए 2014 से लेकर 2024 तक खेले. इस दौरान 112 मैचों में इस गेंदबाज ने 139 विकेट लिए. इतने लंबे साथ और अच्छे प्रदर्शन के बाद भी 2022 में हुई नीलामी के पहले आरसीबी ने चहल को रिलीज कर दिया था. चहल ने इसके लिए सार्वजनिक तौर पर टीम की आलोचना की थी.
अगले सीजन किस जर्सी में?
आरसीबी और राजस्थान के लिए क्रमश: 8 साल और 3 साल का सफल समय बिताने के बाद चहल अगली नीलामी में किस टीम के साथ जुड़ेंगे इस पर क्रिकेट फैंस की नजरे होंगी. वे मौजूदा समय में देश के श्रेष्ठ लेग स्पिनर हैं. IPL के सफलतम गेंदबाजों मे एक हैं. इसलिए इतना निश्चित है कि नीलामी में उनके लिए फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. इसमें आरसीबी, राजस्थान के साथ एमआई भी हो सकती है. बता दें कि चहल ने आईपीएल करियर की शुरुआत 2013 में एमआई से की थी. 34 साल के चहल अपने 12 साल के आईपीएल करियर में 160 मैचों में 205 विकेट ले चुके हैं और लीग के इतिहास सबसे सफल गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK में 4 साल इस दिग्गज की होने वाली है एंट्री? ऑक्शन में होगी करोड़ों की बरसात
ये भी पढ़ें- IPL 2025: जिस बल्लेबाज के सामने कांपे हर गेंदबाज के पैर, दिल्ली कैपिटल्स ने उसे रिटेन न कर की सबसे बड़ी गलती