Dhoni CSK IPL 2023 : क्रिकेट फैंस इस समय टी20 वर्ल्ड कप का मजा ले रहे हैं. भारत की टीम सेमीफाइनल में जा चुकी है. उम्मींद है कि भारत 15 साल का इंतजार पूरा करके ये वर्ल्ड कप अपने नाम कर लेगा. वर्ल्ड कप के बाद आईपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारियां शुरू हो जाएंगी. BCCI सभी टीमों से बोल चुका है कि इस महीने की 15 तारीख तक अपने रिलीज़ किए प्लेयर्स की लिस्ट उसे दे दे. वैसे तो आईपीएल में सभी टीमों के फैंस अपनी टीमों के लिए प्यार रखते हैं, पर चेन्नई सुपर किंग्स के लिए प्यार हमेशा से ख़ास रहता है. और हो भी क्यों ना टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) जो हैं.
धोनी के लिए आखिरी IPL
जैसा आप जानते हैं कि ये आईपीएल सीजन धोनी के लिए आखिरी होने जा रहा है. ऐसे में धोनी चाहेंगे कि अपनी टीम को आईपीएल का सरताज बना कर अलविदा लें. अगर चेन्नई ये आईपीएल अपने नाम कर लेती है तो मुंबई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेगी. यानी 5 बार आईपीएल का ख़िताब चेन्नई के नाम हो जाएगा. टीम को जीत दिलाने के लिए धोनी ने प्लान भी तैयार कर लिया है.
ये है प्लान
दरअसल इस बार आईपीएल पहले के जैसे होगा. यानी सभी टीमें आधे मुकाबले अपने घर और आधे मैच विपक्षी टीम के मैदान पर खेलेगी. धोनी की ताकत हमेशा से चेन्नई का मैदान रहा है. धोनी ने प्लान बनाया है कि कुछ तेज गेंदबाजों को रिलीज़ करके नए स्पिनर्स अपने साथ जोड़े जाएं. आईपीएल 2022 के ज्यादातर मैच मुंबई के मैदान पर हुए थे. इसलिए टीम ने तब तेज गेंदबाजी पर भरोसा ज्यादा बनाया था.
धोनी आएंगे ऊपर बल्लेबाजी करने
साथ में इस बार धोनी हमें बल्लेबाजी में ऊपर बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. अगर ऐसा हुआ तो धोनी के पार बल्लेबाजी करने के लिए ज्यादा समय होगा और स्लॉग ओवर्स में गेंदबाजों की जमकर धुलाई कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- Dhoni के लिए IPL 2023 होगा आखिरी
- नए प्लान के साथ उतरेगी चेन्नई
- मुंबई का रिकॉर्ड होगा नजर में
Source : Shubham Upadhyay