Advertisment

IPL 2023 : CSK की इस ताकत के सामने सभी टीमें पस्त, धोनी फिर बनेंगे बादशाह!

MS Dhoni IPL 2023 : अप्रैल के पहले हफ्ते से आईपीएल शुरू होने जा रहा है. फैंस के लिए आईपीएल पुराने रंग में नजर आएगा.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
dhoni csk power in ipl 2023 mumbai indians

dhoni csk power in ipl 2023 mumbai indians( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

MS Dhoni IPL 2023 : अप्रैल के पहले हफ्ते से आईपीएल शुरू होने जा रहा है. फैंस के लिए आईपीएल पुराने रंग में नजर आएगा. कोरोना की वजह से ये लीग कुछ चुनिंदा मैदान पर होते हुए नजर आती थी. लेकिन अब पूरे भारत में इसके मैच होते हुए नजर आएंगे. धोनी के फैंस के लिए ये सीजन खास रहने वाला है. क्योंकि धोनी आखिरी बार आईपीएल खेलते हुए नजर आ सकते हैं. सकते हैं इसलिए क्योंकि धोनी की तरफ से अभी कोई भी ऐलान नहीं किया है. अगर आखिरी है तो फैंस चाहेंगे कि उनका हीरो एक बार फिर से आईपीएल अपने नाम करे. धोनी अभी तक चेन्नई को 4 बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं. धोनी से आगे सिर्फ रोहित हैं, जो 5 बार मुंबई को आईपीएल की ट्रॉफी दिला चुके हैं. आईपीएल 2023 की बात करें तो धोनी एक बार फिर से आईपीएल का बादशाह बन सकते हैं. हम ये मजाक में नहीं कह रहे. इसके पीछे एक खास वजह है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने चली चाल, ये 4 प्लेयर को अपने साथ जोड़ा

धोनी के पास है ये खास ताकत 

सीएसके की बात करें तो टीम के पास एक खास प्लान हमेशा से तैयार रहता है. वो ये है कि फंसे हुए मैच को कैसे जीता जाता है. धोनी का मानना यही है कि मैच के जीतने करीब जाया जाए, उतना ही टीम के लिए अच्छा रहता है. साथ में धोनी की टीम हमेशा से आशावादी रही है. हार के करीब जाकर भी टीम हार नहीं मानती है. ऐसे कई मुकाबले देखे गए हैं जिसमें सीएसके हारते हुए मैच अपने नाम कर ले जाती है. ये ताकत हर किसी टीम के पास नहीं होती है. 

यह भी पढ़ें: IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया सीरीज रोहित के लिए जीतना है जरूरी, नहीं तो हो जाएगी देर

प्लेयर्स के लिए उम्मींद हैं धोनी 

इन सभी के अलावा टीम के पास धोनी हैं. एक ऐसा कप्तान है जो अकेला हार और जीत के बीच में खड़ा रहता है. एक ऐसा विकेटकीपर है जो पलक झपकते ही बेल्स विकेट से दूर कर देता है. एक ऐसा बल्लेबाज है जो जब तक क्रीज पर रहता है तो जीत की उम्मींद टीम के प्लेयर्स के साथ करोड़ों फैंस को रहती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि सीएसके के लिए आईपीएल 2023 खास होने जा रहा है.

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 के लिए सीएसके का खास प्लान
  • धोनी के लिए जीत की है उम्मींद
  • आईपीएल अप्रैल के पहले हफ्ते में हो सकता है शुरू
ipl-2023 ipl-news csk ipl-news-in-hindi dhoni MD Dhoni
Advertisment
Advertisment