IPL 2023 : धोनी, कोहली, रोहित नहीं, इस साल विजेता बनेगा ये नया कप्तान

IPL 2023 : आईपीएल की जब भी बात होती है तो हमेशा बड़ी टीमों का जिक्र होता है. जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जैसी टीमें शामिल होती हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
dhoni rohit kohli update in ipl 2023

dhoni rohit kohli update in ipl 2023( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2023 : आईपीएल की जब भी बात होती है तो हमेशा बड़ी टीमों का जिक्र होता है. जिसमें मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) जैसी टीमें शामिल होती हैं. मुंबई की बात करें तो 5 बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर चुकी है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 4 सीजन जीत चुके हैं. हालांकि बेंगलुरु की टीम अभी तक एक बार भी आईपीएल अपने नाम नहीं कर पाई है. लेकिन जितने बड़े खिलाड़ी इस टीम में शामिल होते हैं टीम उतनी ही बड़ी बन जाती है. इस सीजन धोनी (Dhoni), रोहित (Rohit), कोहली (Kohli) को पीछे करते हुए एक कप्तान सामने आ सकता है, उसका नाम है के एल राहुल (KL Rahul).

केएल राहुल रहे हैं आईपीएल के बॉस

केएल राहुल के आईपीएल की बात करें तो पिछले सीजन से पहले किंग्स इलेवन पंजाब के साथ खेलते हुए नजर आते थे. राहुल का बल्ला आईपीएल में खूब धमाल मचाता है. इसी को देखते हुए मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाइंट्स ने उनको अपने साथ जोड़ लिया और कप्तान बना दिया. पिछला सीजन लखनऊ के लिए कुछ खास नहीं रहा औसत वाला बोल सकते हैं. लेकिन आने वाले सीजन यानी आईपीएल 2023 में राहुल की तैयारी को देखकर ऐसा लगता है कि सभी बड़े कप्तान पीछे रह जाएंगे. और राहुल सभी से आगे आईपीएल खिताब अपने नाम कर ले जाएंगे.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: इन खिलाड़ियों पर पैसों की हुई बरसात, सपने में भी नहीं सोचा होगा!

श्रीलंका के खिलाफ कर रहे हैं कमाल

राहुल की तैयारियों के बारे में बात करें तो इसका अंदाजा आप मौजूदा सीरीज श्रीलंका से लगा सकते हैं. राहुल अपनी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ना सिर्फ प्रदर्शन कर रहे हैं बल्कि टीम के लिए मैच फिनिश कर के भी जा रहे हैं. वहीं बात अगर रोहित शर्मा या फिर विराट कोहली की करें तो रन बनाने के लिए दोनों ही खिलाड़ी संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. धोनी लंबे समय से क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. तो आने वाले सीजन में राहुल की फॉर्म को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि वह सभी कप्तानों पर भारी पड़ सकते हैं. लखनऊ सुपरजाइंट्स का मैनेजमेंट भी यही चाहेगा कि उनके कप्तान साहब रन बनाते हुए टीम को आईपीएल का बादशाह बना दें.

आईपीएल 2023 के लिए LSG की टीम :

विकेटकीपर: क्विंटन डी कॉक (दक्षिण अफ्रीका), मनन वोहरा, निकोलस पूरन (वेस्टइंडीज),

बल्लेबाज: केएल राहुल, आयुष बडोनी.

ऑलराउंडर: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स (वेस्टइंडीज), क्रुणाल पांड्या, करण शर्मा, मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया), रोमारियो शेफर्ड (वेस्ट इंडीज), डेनियल सैम्स (ऑस्ट्रेलिया), प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, युधवीर चरक,

गेंदबाज: आवेश खान, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड (इंग्लैंड), मयंक यादव, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, अमित मिश्रा, नवीन-उल-हक (एएफजी).

HIGHLIGHTS

  • आईपीएल 2023 के लिए टीमों ने कसी कमर
  • धोनी, रोहित, कोहली पर सभी की नजर
  • केएल राहुल का खेल है कमाल का
ipl-2023 indian premier league indian premier league 2023 ipl 2023 Probable Playing XI LSG IPL 2023 KL RAHUL T20 PERFORMANCE IN 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment