IPL 2023 : अब से 9 दिन बाद भारत के त्योहार यानी आईपीएल (IPL 2023) की शुरुआत हो रही है. अगर 31 मार्च को पहला मुकाबला होना है. उस मैच में एक तरफ हार्दिक पांड्या की गुजरात होगी. वहीं दूसरी तरफ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स. फैंस इस मुकाबले के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दोनों ही टीमें मजबूत हैं. उम्मीद की जा रही है कि मुकाबला कांटे का हो सकता है. अगर ऐसा हुआ तो ये आईपीएल फैंस के लिए बेहद खुशखबरी होगी. आईपीएल जाना इसी के लिए जाता है. आईपीेएल की सभी टीमें काफी मजबूत हैं. पहले मैच में धोनी के सेना हार्दिक के सामने अपनी ताकत दिखाना चाहेगी. वहीं हार्दिक के लिए जरुरी बात देखने वाली ये है कि वो किस तरह से दूसरे मैदानों पर अपना जलवा बिखेरते हैं.
आंकड़े हैं धोनी के खिलाफ
आईपीएल में चेन्नई और गुजरात के आंकड़ों की बात करें तो धोनी के लिए चितिंत होने की जरुरत है. अभी तक आईपीएल में धोनी हार्दिक को किसी भी मैच में मात नहीं दे सके हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि धोनी के साथ चेन्नई के ऊपर प्रेशर बड़ा है. हालांकि चेन्नई को महान इसलिए भी जाना जाता है कि टीम मुश्किल समय में आगे निकल कर आती है.
धोनी को अपना गुरू मानते हैं हार्दिक
दूसरी तरफ हार्दिक की बात करें तो वो धोनी को अपना गुरू मानते हैं. हार्दिक कई मौकों पर बोल भी चुके हैं को आज अगर वो अच्छी कप्तानी कर रहे हैं तो वो सभी धोनी की वजह से है. कप्तानी की चालें धोनी भाई के जरिए ही सीखने को मिली हैं.
आईपीएल 2023 मचा सकता है धूम
दो साल के बाद से आईपीएल अपने पुराने रंग में नजर आएगा. ऐसे में फिर से धूम आईपीएल 2023 के अंदर मचनी तय है. फैंस भी यही चाहते हैं कि आईपीएल को लेकर अभी तक जो माहौल बनता रहा है, वैसा ही ये सीजन इस लीग के लिए रहे.