IPL 2023 : आईपीएल 2023 की शुरुआत होने में सिर्फ 1 दिन का समय बाकी है. 31 मार्च से सभी के सामने 2 महीने के लिए 10 टीमें आपस में भिड़ती हुई नजर आएंगी. उम्मींद करते हैं कि इस बार आईपीएल फैंस के लिए नयापन जरुर लेकर आएगा. बीसीसीआई ने भी इस बार के आईपीएल के रोमांच को बढ़ाने के लिए नए नियम लागू कर दिए हैं. साथ में आईपीएल पुराने रंग में नजर आएगा. आईपीएल की बात करें तो टीम इंडिया के वो शानदार बल्लेबाज हैं जो इस लीग में एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: एमएस धोनी दिलाएंगे CSK को 5वीं बार आईपीएल का खिताब! बन रहा ये गजब का संयोग
1. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni)
आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में शामिल धोनी इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. धोनी अभी तक आईपीएल के किसी भी सीजन में एक शतक नहीं लगा सके हैं. धोनी के सर्वोच्च स्कोर की बात करें तो वो है 84 रन का. उम्मींद करते हैं कि इस सीजन धोनी अपने शतक के सूखे को खत्म करेंगे.
2. युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
लिस्ट में दूसरा नाम है युवराज सिंह का. युवराज सिंह टी20 फॉर्मेट में 6 छक्के तो लगा चुके हैं पर आईपीएल के एक भी मैच में शतक नहीं लगा पाए हैं. 13 अर्धशतक जरूर युवराज के बल्ले से आए हैं. इस महान खिलाड़ी ने 2008 से 2019 के आईपीएल में 132 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 2750 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL इतिहास के 'कमाईवीर', धोनी-कोहली नहीं इस खिलाड़ी ने कमाए सबसे ज्यादा, जानकर होगी हैरानी
3. गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
लिस्ट में तीसरा नाम है गौतम गंभीर का. गौतम गंभीर ने आईपीएल में 154 मैच खेले हैं. 4217 रन भी अपने बल्ले से निकाले हैं. पर एक भी शतक नहीं लगा सके हैं. हालांकि अब गौतम गंभीर आईपीएल से संन्यास ले चुके हैं. लेकिन लखनऊ टीम के मेटर के तौर पर जुड़े हैं.