IPL 2023: आईपीएल 2023 का रोमांच जारी है. लेकिन इस सीजन में भी आरसीबी के लिए कुछ नहीं बदला है. अच्छी शुरुआत होने के बाद भी टीम कुछ खास नहीं कर पा रही है. आरसीबी का मिडिल ऑर्डर लगातार फ्लॉप साबित हो रहा है. केकेआर के खिलाफ पिछले मुकाबले में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी, लेकिन फिर भी आरसीबी को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. आरसीबी के मिडिल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का लय में ना होना टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी ने दिनेश कार्तिक को अपने टीम में शामिल किया था. उनकी उम्र को देखते हुए भी आरसीबी ने उनपर बड़ा दांव खेला था और 5.5 करोड़ रुपये खर्च कर टीम के साथ जोड़ा था. पिछले सीजन कार्तिक ने अपनी शानदार प्रदर्शन से सबका दिल भी जीता था, लेकिन इस बार उनका फॉर्म सवाल के घेरे में आ गया है. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में उनका फॉर्म टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: WTC Final: सरफराज खान को मिल गया BCCI का साथ, सौंप दी बड़ी जिम्मेदारी, कई और को भी मिला मौका
टीम में अपनी जगह बचा पाएंगे कार्तिक?
पिछले कुछ सालों से दिनेश कार्तिक फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं. आरसीबी भी उनसे उम्मीद करती है कि वह फिनिशर की भूमिका निभाएं और रन बनाए. लेकिन अब तक इस सीजन में कार्तिक टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. कार्तिक ने इस सीजन में अब तक अपने 8 मैचों में 131 की स्ट्राइक रेट से महज 83 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका 11.86 का औसत रहा है. वहीं कार्तिक के बल्ले से पिछले सीजन डेथ ओवर्स में 83 के औसत और 207 के स्ट्राइक रेट से रन निकले थे. कार्तिक का बेस्ट स्कोर इस दौरान 28 रन ही रहा है. अगर कार्तिक बाकी बचे मैचों अच्छा प्रदर्शन में नहीं कर पाते हैं तो यह आईपीएल का उनका आखिरी सीजन हो सकता है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 के टॉप-5 महंगे खिलाड़ियों का ऐसा है प्रदर्शन, जानें कौन सी टीम खुद को ठगी हुई की महसूस