KKRvsMI : KKR करेगी पहले गेंदबाजी, जानिए क्‍या है प्‍लेइंग इलेवन

आईपीएल 2020 का आज पांचवां मैच है. आज के मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने हैं. दोनों टीमें आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.

author-image
Pankaj Mishra
एडिट
New Update
rohitvsdinesh

रोहित शर्मा बनाम दिनेश कार्तिक ( Photo Credit : File)

Advertisment

आईपीएल 2020 का आज पांचवां मैच है. आज के मैच में रोहित शर्मा की मुंबई इंडियंस और दिनेश कार्तिक की कोलकाता नाइट राइडर्स आमने सामने हैं. दोनों टीमें आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. मुंबई इंडियंस जहां रोहित शर्मा की ही कप्‍तानी में चार बार आईपीएल जीत चुकी है, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स दो बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने घर ले जा चुकी है. हालांकि जब केकेआर ने आईपीएल जीता था, तब गौतम गंभीर टीम के कप्‍तान हुआ करते थे. अब टीम की कमान दिनेश कार्तिक के हाथ में है. 

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 Breaking : SRH का आस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी बाहर, वेस्‍टइंडीज का दिग्‍गज लेगा जगह

आज का मैच अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाना है. बताया जाता है कि यहां की पिच धीमी होती है, लेकिन इस बार विकेट में थोड़ी घास देखने को मिल सकती है. शेख जायद स्टेडियम में सात का रेन रेट रहता है और इस बार आईपीएल में गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिल सकता है. शेख जायद स्टेडियम में सर्वाधिक स्कोर 225 का रहा है जो आरयलैंड और अफगानिस्तान के बीच बना था दूसरी ओर इस मैदान पर 87 रन सबसे कम स्कोर रहा है. जहां तक पिछले मैच की बात है तो मुंबई इंडियंस को चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से हार मिली थी.

यह भी पढ़ें ः RCBvsKXIP : विराट कोहली की आरसीबी से 10 करोड़ का खिलाड़ी बाहर, जानिए क्‍यों

आईपीएल के 12 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच 25 बार आमना सामना हुआ है. इनमें से मुंबई इंडियंस ने 19 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स को केवल छह मैचों में जीत मिली है. दोनों टीमों के बीच खेले गए आखिरी 5 मैचों में मुंबई इंडियंस ने चार मैच जीते हैं, वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स को एक ही मैच में ही जीत मिली है. यानी सभी आंकड़ों को देखें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा कुछ भारी जरूर नजर आता है, लेकिन पिछले मैच केवल आंकड़े बताते हैं, आज नई ऊर्जा और उत्‍साह के साथ मैदान में उतरेंगे.

यह भी पढ़ें ः CSKvRR : एमएस धोनी नंबर-7 पर बल्‍लेबाजी करने क्‍यों आए, खुद ही बताया

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्‍लेइंग इलेवन Mumbai Indians playing-11: सुनील नरेन, शुभमन गिल, नितीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक (कप्तान, विकेटकीपर), पैट कमिंस, निखिल नायक, कुलदीप यादव, संदीप वॉरियर, शिवम मावी 

मुंबई इंडियंस की प्‍लेइंग इलेवन Kolkata KnightRiders : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह.

Source : Sports Desk

mivskkr kkrvsmi MI Playing XI kkr playing XI
Advertisment
Advertisment
Advertisment