IPL 2025 mega auction: भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर खिलाड़ी युजवेंद्र चहल का आईपीएल में शानदार रिकॉर्ड रहा है. वे फिलहाल आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. चहल की बदकिस्मती ये है कि वे जिस भी टीम के लिए खेलते हैं अच्छा प्रदर्शन करते हैं लेकिन टीमें उन्हें रिटेन नहीं करती हैं. चहल एमआई, आरसीबी और आरआर के लिए खेल चुके हैं. 2025 से पहले आरआर ने उन्हें रिटेन कर दिया और वे फिर ऑक्शन में हैं. चर्चा है कि वे एक बार फिर से आरसीबी के साथ जुड़ सकते हैं लेकिन इस बार चहल एक बार फिर से नई जर्सी नें दिखेंगे.
ये टीम लगा सकती है सबसे बड़ी बोली
मेगा ऑक्शन में चहल 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ उतरे हैं. ऑक्शन में उनके लिए सभी टीमें बोली लगाती हुई दिखेंगी लेकिन सबसे बड़ी बोली चहल पर इस बार सीएसके लगा सकती है. सीएसके को नीलामी में एक बेहतरीन और ऐसे स्पिनर की तलाश है जो कम से कम 4 साल तक टीम के साथ रह सके. चहल इस कमी को पूरा करते हैं. उनके पास आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का लंबा अनुभव है.
ये है बड़ी वजह
सीएसके का होम ग्राउंड एम ए चिंदबरम स्टेडियम है. इस स्टेडियम को स्पिनर्स के अनुकूल माना जाता है. पूर्व में जडेजा, अश्विन और तिक्षाणा जैसे स्पिनर सीएसके के लिए मैच विनर बनते रहे हैं. अश्विन 38 साल के हो चुके हैं जबकि तिक्षाणा को टीम ने रिटेन नहीं किया था. कुलदीप डीसी के साथ हैं. ऐसे में चहल एक ऐ़सा नाम हैं जो सीएसके की पहली पसंद हो सकते हैं और उनके लिए टीम सबसे बड़ी बोली लगाकर फैंस और अन्य फ्रेंचाइजियों को चौका सकती है.
IPL करियर
2013 में मुंबई इंडियंस, 2014 से 2021 तक आरसीबी और 2022 से 2024 के बीच आरआर का हिस्सा रहे चहल ने आईपीएल में कुल 160 मैच खेले हैं जिसमें 205 विकेट लिए हैं. चहल फिलहाल आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 34 साल के इस तेज गेंदबाज को मेगा ऑक्शन में टारगेट करेगी LSG, IPL में ले चुका है 181 विकेट
ये भी पढे़ं- सचिन, कोहली, द्रविड़ या कुंबले को नहीं, रवि शास्त्री ने इस दिग्गज को बताया भारत का ऑल टाइम ग्रेट क्रिकेटर
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: पाकिस्तानी दिग्गज ने की जसप्रीत बुमराह की तारीफ, शाहीन-स्टॉर्क-हेजलवुड को लगेगी मिर्ची