Advertisment

IPL 2025: जोस बटलर, फिल साल्ट सहित इंग्लैंड के इन 5 क्रिकेटर्स का मेगा ऑक्शन में बजेगा डंका

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में जोस बटलर और फिल साल्ट सहित इंग्लैंड के इन 5 क्रिकेटर्स के उपर बड़ी बोली लगने की संभावना है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jos Buttler- Phil Salt

Jos Buttler- Phil Salt, IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा नीलामी का आयोजन 24 नवंबर और 25 नवंबर को सऊदी अरब को जेद्दा में होगा. नीलामी में इस बार इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर सभी टीमें बड़ा दाव लगाने वाली हैं. इंग्लैंड के सभी प्रमुख खिलाड़ियों को इस बार रिटेंशन नहीं मिली है. इसलिए वे नीलामी में आएंगे और ये तय है कि उनके लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों के बीच कड़ी टक्कर होगी. आईए देखते हैं कि किन 5 इंग्लैंड  खिलाड़ियों पर ऑक्शन में बड़ी बोली लग सकती है.

जोस बटलर

जोस बटलर लंबे समय से आईपीएल में राजस्थान रायल्स के साथ जुड़े हुए थे. लेकिन आईपीएल 2025 के लिए उन्हें आरआर ने रिटेन नहीं किया है. बटलर ने आईपीएल में खुद को एक सफल ओपनर के रुप में साबित किया है और 7 शतक जड़ चुके है. शतक के मामले में उनसे आगे गेल और कोहली हैं. 107 मैच में 7 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 3582 रन बना चुके बटलर पर कई टीमें बड़ी बोली लगा सकती हैं.  

फिल साल्ट 

साल्ट पिछले सीजन केकेआर का हिस्सा थे और उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा था लेकिन उन्हें भी रिटेंशन नहीं मिली. आईपीएल 2025 के लिए होने वाली मेगा नीलामी में इस विकेटकीपर और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज के लिए कई टीमों के बीच निश्चित रुप से कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.  फिल साल्ट ने पिछले सीजन में केकेआर के लिए 12 मैचों में 4 अर्धशतक लगाते हुए 39.55 की औसत और 182.01 की स्ट्राइक रेट से 435 रन बनाए थे. उनका टॉप स्कोर नाबाद 89 रन रहा. आईपीएल 2023 में साल्ट डीसी का हिस्सा थे. 9 मैचों में 2 अर्धशतक लगाते हुए तब उन्होंने 218 रन बनाए थे.

सैम करन 

सैम करन को 2022 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने 17.50 करोड़ की राशि में खरीदा था लेकिन 2025 के लिए उन्हें रिटेन नहीं किया गया है. करन बाएं हाथ के मध्यम गति के तेज गेंदबाज और दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इसलिए ये ऑलराउंडर भी मेगा नीलामी में कई टीमों को आकर्षित करेगा. पंजाब किंग्स की कप्तानी कर चुके इस खिलाड़ी ने 59 मैच में 5 अर्धशतक लगाते हुए 883 रन बनाए हैं और 58 विकेट लिए हैं.

लियाम लिविंग्सटन

लियाम लिविंग्सटन भी 2024 तक पंजाब किंग्स का हिस्सा थे लेकिन अगले सीजन के लिए उन्हें भी रिटेन नहीं किया गया है. लिविंग्सटन मीडिल ऑर्डर के विस्फोटक बल्लेबाज और दाएं हाथ के उपयोगी स्पिनर हैं. उनकी इसी खूबी की वजह से उनके लिए ऑक्शन में बड़ी बोली लगेगी. लियाम लिविंग्सटन ने 39 आईपीएल मैचों में 6 अर्धशतक लगाते हुए 939 रन बनाए हैं और 11 विकेट लिए हैं. 

जोफ्रा आर्चर 

जोफ्रा आर्चर एक खतरनाक तेज गेंदबाज हैं और निचले क्रम के उपयोगी बल्लेबाज हैं. वे मुंबई इंडियंस के साथ उनका साथ इंजरी की वजह से यादगार नहीं रहा. फिलहाल वे फिट हैं. ऑक्शन में उनके लिए मुंबई और केकेआर सहित कई बड़ी टीमें बोली लगाती हुई दिखेंगी. आर्चर ने 40 मैचों में 48 विकेट लिए हैं.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 54 गेंद में ठोके 103 रन, अपने इस रिलीज खिलाड़ी के लिए KKR ऑक्शन में जान लगा देगी

ये भी पढ़ें-  AUS vs PAK: घर पर शर्मसार हुई ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान ने 22 साल बाद घर में घुसकर चटाई धूल

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: युजवेंद्र चहल के लिए मेगा ऑक्शन में भिड़ेंगी ये 3 टीमें, बोली जाएगी 15 करोड़ के पार!

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi Jos Buttler Sam Curran IPL 2025 mega auction Liam Livingstone Phil Salt Jofra Archer
Advertisment
Advertisment
Advertisment