IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे फैंस के बीच उत्साह बढ़ रहा है. नीलामी में इस बार केएल राहुल, ऋषभ पंत के रूप में कई अनुभवी विकेटकीपर हिस्सा लेने वाले हैं. मगर, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पंत और राहुल से भी खतरनाक विकेटकीपर मेगा ऑक्शन में आ रहा है, जिसपर पंत और राहुल से भी ज्यादा बड़ी बोली लग सकती है. खास बात ये है कि इस कीपर ने बल्लेबाजी में भी खूब झंडे गाड़े हैं और 7 आईपीएल शतक ठोक चुका है.
2 करोड़ की रखी है बेस प्राइज
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के पास ऑप्शंस की कमी नहीं रहने वाली है. विकेटकीपरों की बात करें, तो केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे भारतीय बड़े नाम नीलामी में आ रहे हैं. मगर, इन सबकी चमक इंग्लिश विकेटकीपर जोस बटलर के सामने फीकी पड़ सकती है. जी हां, 2 करोड़ की बेस प्राइज के साथ बटलर भी नीलामी में हिस्सा लेने वाले हैं, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है.
लगा चुके हैं 7 IPL शतक
स्टार सलामी बल्लेबाज जोस बटलर एक कमाल के बल्लेबाज हैं. उन्होंने अब तक 107 मैच खेले हैं, जिसमें 147.53 की स्ट्राइक रेट और 38.11 के औसत से 3582 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 19 अर्धशतक लगाए हैं. आईपीएल 2024 में 11 मैचों में 140.78 के स्ट्राइक रेट से 359 रन बनाए. उन्होंने 2023 में 392 और आईपीएल 2022 में 863 रन बनाए थे.
खतरनाक फॉर्म में हैं बटलर
IPL 2025 मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है. इससे पहले जोस बटलर खतरनाक फॉर्म में आ गए हैं. वेस्टइंडीज के साथ खेले जा रहे खेले गए टी-20 मैच में उन्होंने 45 गेंदों पर 83 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 6 छक्के और 8 चौके जडे़. बटलर एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने हर स्तर पर प्रदर्शन किया है. आईपीएल में भी उनके आंकड़े कमाल के हैं. ऐसे में अब नीलामी में जब उनका नाम आएगा, तो कभी टीमें उन्हें खरीदकर अपने साथ जोड़ना चाहेंगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये हैं ऑस्ट्रेलिया के 5 खतरनाक खिलाड़ी, जिनके लिए 100% होने वाली है बिडिंग वॉर!
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में हैं ये 3 अंडररेटेड खिलाड़ी, जिन्हें खरीदने के लिए भिड़ जाएंगी टीमें!