IPL 2025: भले ही RCB बनी चैंपियन, मगर गुजरात टाइटंस का रहा दबदबा, जीते एक साथ 5 अवॉर्ड्स

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने कमाल कर दिया. रजत पाटीदार की अगुवाई में इस टीम ने अपना पहला टाइटल जीता. हालांकि अवॉर्ड्स सेरेमनी में गुजरात टाइटंस का दबदबा रहा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में आरसीबी ने कमाल कर दिया. रजत पाटीदार की अगुवाई में इस टीम ने अपना पहला टाइटल जीता. हालांकि अवॉर्ड्स सेरेमनी में गुजरात टाइटंस का दबदबा रहा.

author-image
Raj Kiran
New Update
Even though RCB became the champion Gujarat Titans dominated as they won 5 awards

IPL 2025: भले ही RCB बनी चैंपियन, मगर गुजरात टाइटंस का रहा दबदबा, जीते एक साथ 5 अवॉर्ड्स Photograph: (X)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां संस्करण समाप्त हो चुका है. फाइनल में दो बड़ी टीमों की टक्कर देखने को मिली थी. खिताबी मुकाबले में आरसीबी और पंजाब किंग्स आमने-सामने थी. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने महज 6 रनों से मैच जीत लिया.

Advertisment

इसी के साथ उनके 17 साल का सूखा खत्म हुआ. इस फ्रेंचाइजी ने अपनी पहली ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया. वहीं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों ने एक साथ 5 अवॉर्ड्स हथिया लिए. 

GT ने जीते 5 अवॉर्ड्स

गुजरात टाइटंस का सफर आईपीएल 2025 में अच्छा रहा. शुभमन गिल की कप्तानी में यह टीम प्लेऑफ तक पहुंचने में कामयाब रही. हालांकि एलिमिनेटर में उन्हें मुंबई इंडियंस ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया. टीम के कुछ खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबको काफी प्रभावित किया. इसका इनाम उन्हें अवॉर्ड्स सेरेमनी में मिला. साईं सुदर्शन ने ऑरेंज कैप अपने नाम किया. 

वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. लेफ्ट हैंड बैटर ने 15 मैचों की इतनी ही पारियों में 759 रन ठोके. जिसमें एक शतक व 6 अर्धशतक शामिल रहे. युवा खिलाड़ी के बल्ले से 88 चौके व 21 छक्के निकले. सुदर्शन को इसके अलावा इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन और सबसे ज्यादा चौके लगाने के लिए पुरस्कार दिया गया. 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने जीता सबसे खास अवॉर्ड, खूब सारे पैसों के साथ मिली ये चमचमाती गाड़ी

इन्हें भी मिला इनाम

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के ही प्रसिद्ध कृष्णा ने पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 15 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 25 विकेट हासिल किए. 41 रन पर 4 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. वहीं टीम के ही एक अन्य पेसर मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा डॉट बॉल डालने के लिए अवॉर्ड जीता. गुजरात ने एक साथ पांच अवॉर्ड्स पर अपना कब्जा कर लिया. 

आरसीबी बनी चैंपियन

आरसीबी आईपीएल 2025 की चैंपियन बनी. बीते 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टूर्नामेंट का फाइनल आयोजित किया गया. जहां बेंगलुरु टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई. पहले खेलकर इस टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में 184 रन ही बना सकी. 

ये भी पढ़ें: RCB vs PBKS: विराट का सेलिब्रेशन, प्रीति जिंटा की नम आंखें, इन 10 वीडियो में देखें FINAL मैच का पूरा हाल

Mohammed Siraj Sai Sudharsan Gujarat Titans rcb rcb-vs-pbks इंडियन प्रीमियर लीग indian premier league ipl IPL 2025
Advertisment