IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फॉफ डु प्लेसी को रिलीज कर दिया. अब फॉफ डु प्लेसी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि इस साउथ अफ्रीकी दिग्गज खिलाड़ी पर कौन सी टीम बोली लगाएगी? हालांकि ऐसा माना जा रहा है 4 साल बाद डु प्लेसी की उनकी पुरानी टीम चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो सकती है.
CSK में हो सकती है फॉफ डु प्लेसी की वापसी
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स फॉफ डु प्लेसी पर बोली लगा सकती है और अच्छा खासा पैसे दे सकती है. CSK और फॉफ डु प्लेसी का पुराना नाता रहा है. उन्होंने सीएसके के लिए कई यादगार पारियां खेली है. सीएसके ने अपने ओपनर ड्वेन कॉन्वे को रिलीज कर दिया. अब उन्हें एक ओपनर की जरूरत है जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते और टीम की जीत दिलाने में योगदान दे. ऐसे में फॉफ डु प्लेसी एक अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि सीएसके मेगा ऑक्शन में फॉफ डु प्लेसी के लिए बोली लगाती है या नहीं?
आईपीएल में इन टीमों के लिए खेल चुके हैं फॉफ डु प्लेसी
बता दें कि फॉफ डु प्लेसी आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा राइजिंग पुणे सुपर जॉयंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेल चुके हैं. आईपीएल ऑक्शन 2021 से पहले सीएसके ने फॉफ डु प्लेसी को रिलीज कर दिया था. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने फॉफ डु प्लेसी को अपनी टीम में शामिल किया था. इसके बाद विराट कोहली के कप्तानी छोड़ने के बाद फॉफ डु प्लेसी को अपना कप्तान बनाया. उन्होंने RCB के लिए कई अहम पारियां खेला, लेकिन IPL 2025 से पहले RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: भारतीय नहीं बल्कि ये विदेशी खिलाड़ी तोड़ेगा आईपीएल ऑक्शन के सभी रिकॉर्ड, किसी भी हद तक जाएगी PBKS
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 रिटायर्ड खिलाड़ियों को मिली करोड़ों सैलरी, CSK- RCB ने दिए सबसे ज्यादा पैसे