Faf Du Plessis RCB New Captain in IPL 2022 : बीते दिन यह आखिरकार पता चली गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम की कमान विराट कोहली (Virat Kohli) के बाद कौन संभालेगा. जब से विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ी थी, उसी के बाद आरसीबी के फैंस कयास पर कयास लगाए जा रहे थे. कुछ फैंस का मानना था कि मैक्सवेल को टीम मैनेजमेंट कप्तानी दे सकता है. तो वही कुछ कह रहे थे विराट कोहली वापस आ सकते हैं. लेकिन जब से मेगा ऑक्शन में टीम ने दिनेश कार्तिक और फाफ डु प्लेसिस को अपने साथ जोड़ा तब से कयास और बड़े हो गए थे.
यह भी पढ़ें - Best Playing 11 in IPL History : ये हैं आईपीएल इतिहास की बेस्ट प्लेइंग 11, आपका क्या ख्याल है!
अब जब आरसीबी के मैनेजमेंट से यह बात पूछी गई है कि किस फैक्टर को देखते हुए उन्होंने कप्तान का चुनाव किया है. तो इस पर जवाब मिल चुका है. दरअसल आरसीबी के निदेशक माइक ने कहा है कि हमने फाफ डु प्लेसिस के लिए पहले से प्लानिंग बना रखी थी, जिसमें विराट कोहली की भी राय शामिल है. जब मेगा ऑक्शन हुआ था और जब हमने फाफ डु प्लेसिस को अपने साथ जोड़ा तभी से ये सोच बन चुकी थी. हमारे पास मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक का ऑप्शन मौजूद था लेकिन पूरी टीम मैनेजमेंट ने इस बारे में बैठ कर बात की तो अनुभव के आधार पर फाफ डु प्लेसिस कहीं बेहतर दिखाई दिए.
यह भी पढ़ें - IPL 2022 : आईपीएल से पहले BCCI की चेतावनी, ये हुआ तो टीम से होंगे प्लेयर्स बाहर
अब आरसीबी के फैंस यही उम्मीद कर रहे हैं जो कमाल विराट कोहली अपनी कप्तानी में टीम को नहीं दिला पाए वह कमाल फाफ डु प्लेसिस अपनी कप्तानी में टीम को दिलाएंगे और पहली बार आईपीएल 2022 का सरताज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बनाएंगे.