Advertisment

IPL 2025: 3 सीजन में 1636 रन बनाने के बाद भी फूटी किस्मत, टीम नहीं कर रही रिटेन

IPL 2025: आईपीएल में हर उस खिलाड़ी को रिटेंशन मिल जाती है जिनका प्रदर्शन अच्छा होता है. लेकिन ऐसा भी एक खिलाड़ी है जिसे रन बनाने के बाद भी रिटेंशन मिलने की संभावना बेहद कम है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
rcb

IPL 2025: 3 सीजन में 1636 रन बनाने के बाद भी फूटी किस्मत, टीम नहीं कर रही रिटेन ( Image- Social)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंप देनी है. सभी फ्रेंचाइजी अपनी रिटेंशन लिस्ट को लगभग तैयार कर चुकी हैं. इस लिस्ट में ज्यादातर वे नाम हैं जिनका प्रदर्शन पिछले साल शानदार रहा था. लेकिन एक ऐसा भी खिलाड़ी है जिसे बेहतर प्रदर्शन के बाद भी रिटेंशन मिलने की संभावना कम है.

इस खिलाड़ी को रिटेंशन मिलने की संभावना कम

हम बात कर रहे हैं 2022 से लेकर 2024 तक आरसीबी की कप्तानी करने वाले साउथ अफ्रीका के  दिग्गज खिलाड़ी फाफ डु प्लेसिस की. फाफ को 2022 में आरसीबी ने खरीदा था और कोहली के इस्तीफे के बाद उन्हें टीम की कमान सौंपी थी. बतौर बल्लेबाज फाफ का प्रदर्शन अच्छा रहा लेकिन टीम की खिताब वाली कमी वे भी पूरी नहीं कर सके. फाफ 40 साल के हो चुके हैं उनका करियर लंबा नहीं है. ये एक बड़ी वजह है कि आरसीबी चाहकर भी उन्हें रिटेन नहीं कर पा रही है.

3 साल में शानदार प्रदर्शन

फाफ डु प्लेसिसस ने आरसीबी के लिए 3 साल में 45 मैच खेले हैं. इस दौरान 15 अर्धशतक लगाते हुए उन्होंने 1636 रन बनाए हैं. उनका टॉप स्कोर 96 रहा है. 

IPL करियर पर नजर

फाफ का आईपीएल करियर शानदार रहा है. उन्होंने सीएसके को अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर चैंपियन भी बनाया है. 2012 से लीग में खेल रहे फाफ ने 145 मैचों में 37 अर्धशतक लगाते हुए 35.99 की औसत से 4571 रन बनाए हैं.  संभव है आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के  बाद कोई दूसरी टीम उन्हें खरीद ले लेकिन उनका आईपीएल करियर अब ज्यादा लंबा नहीं है. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: पिछले सीजन मिले थे 8.4 करोड़, इस बार टीम करेगी रिलीज, नीलामी में भी इस खिलाड़ी का बिकना मुश्किल

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: GT का रिटेंशन लिस्ट तय! राशिद खान के अलावा इन 2 खिलाड़ियों को रिटेन कर रही है Gujarat Titans

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: 21 और 22 साल के इन दो खिलाड़ियों को है 31 अक्टूबर का इंतजार, रिटेंशन लिस्ट जारी होते ही बन जाएंगे IPL के महंगे खिलाड़ी

IPL 2025 ipl-news rcb faf du plessis
Advertisment
Advertisment