IPL Record: दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट फ्रेंचाइजी लीग आईपीएल की धूम है. इसमें भारत के ही नहीं बल्कि तमाम विदेशी खिलाड़ी भी हिस्सा लेते नजर आते हैं. हाल ही में हुई नीलामी में सभी फ्रेंचाइजियों ने मिलकर 639.15 करोड़ रुपये खर्च कर अपनी टीमें तैयार कीं. फिलहाल आईपीएल 2025 के शुरू होने में वक्त है, लेकिन फिर भी हर तरफ इसी की चर्चा है. तो आइए आपको आईपीएल के एक यूनिक रिकॉर्ड के बारे में बताते हैं... शायद ही आप जानते हो कि आईपीएल में सबसे तेज शतक किस बल्लेबाज ने लगाया है...
विदेशी खिलाड़ी ने लगाया है सबसे तेज शतक
आईपीएल इतिहास में अगर सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल के नाम पर दर्ज है. गेल ने आईपीएल 2013 में सिर्फ 30 गेंदों में सेंचुरी बनाकर ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था. ऐसे में पिछले 11 साल से उनका ये रिकॉर्ड अटूट है. जी हां, साल दर साल आईपीएल में एक से एक विस्फोटक बल्लेबाज आ रहे हैं, लेकिन कैरेबियाई खिलाड़ी का फास्टेस्ट सेंचुरी का रिकॉर्ड आईपीएल में कोई नहीं तोड़ पाया.
यूनिवर्स बॉस का कमाल
वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी क्रिस गेल भले ही पिछले 3 सालों से आईपीएल में नहीं खेल रहे हैं, लेकिन उनके रिकॉर्ड्स अभी भी कायम हैं. गेल के आईपीएल आंकड़ों की बात करें, तो उन्होंने 142 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 39.72 के औसत और 148.96 की स्ट्राइक रेट से 4965 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 31 अर्धशतक भी लगाए हैं.
बैक टू बैक 2 ऑरेन्ज कैप जीतने वाले एकलौते बल्लेबाज
क्रिस गेल ने आईपीएल में 2 बार ऑरेन्ज कैप जीती है. सबसे पहले 2011 में RCB की ओर से खेलते हुए सीजन में 608 रन बनाए और ऑरेन्ज कैप अपने नाम की. फिर 2012 में 733 रन बनाकर लगातार दूसरी बार ऑरेन्ज कैप जीती. ये भी क्रिस गेल का एक यूनिक रिकॉर्ड है. वैसे तो IPL में डेविड वॉर्नर 3, विराट कोहली 2 बार ऑरेन्ज कैप जीत चुके हैं. मगर, बैक टू बैक 2 बार ये ईनाम जीतने वाले गेल पहले और एकमात्र बल्लेबाज हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025 Team Owners: RCB से CSK तक... जानिए सभी 10 टीमों के मालिकों के नाम, रईस बिजनेसमैन हैं लिस्ट में शामिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: RCB से ऑक्शन में हो गईं ये 3 बड़ी गलतियां, कुछ भी कर ले नहीं सुधर पाएगी अब हालत