/newsnation/media/media_files/2025/06/05/BiojFaucOUTKj2iXE0TQ.jpg)
FIR filed against RCB and DNA event manager after Bengaluru stampede incident (Image Source- Social Media )
RCB Victory Parade Stampede IPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 18 साल बाद पहली बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है, जिसके बाद जीत का जश्न मातम में बदल गया. 4 जून को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB जीतने का जश्न मना रही थी कि तभी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और 11 लोगों की जान चली. वहीं 50 से ज्यादा गोल घायल हो गए, जिसमें बच्चे भी शामिल है. अब RCB और 3 के खिलाफ FIR दर्ज हुई है.
RCB पर दर्ज हुई FIR
बेंगलुरु के चिन्नावस्वामी स्टेडियम के बाहर मची भगदड़ के मामले में 24 घंटे के बाद पुलिस ने एक्शन लिया है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और 2 अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. RCB, DNA (इवेंट मैनेजर), कर्नाटक क्रिकेट एशोसिएशन के खिलाफ कब्बन पार्क पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है. FIR में भगदड़ की घटना में आपराधिक लापरवाही की बात कही गई है. एफआईआर में धारा 105, 125 (1) (2), 132, 121/1, 190 आर/डब्ल्यू 3 (5) लगाई गई है.
बेगलुरु पुलिस ने नहीं दी थी विक्ट्री परेड की इजाजत
RCB ने 3 जून को IPL 2025 का खिताब जीता था, जिसके बाद विक्ट्री परेड की बात सामने आई थी, लेकिन 4 जून को सड़कों पर भारी भीड़ को उमड़ते देख बेंगलुरु पुलिस ने विक्ट्री परेड की परमिशन नहीं दी. रिपोर्ट्स की माने तो पुलिस ने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए जश्न को भी स्थगित करने का अनुरोध किया था. उनका मानना था कि ट्रॉफी जीतने के बाद अभी फैंस में बहुत उत्साह है. पुलिस चाहते थी कि 2 दिन बाद यानी रविवार को ये कार्यक्रम आयोजित किए जाए.
वहीं RCB ने इसे लेकर तर्क दिया था कि उनके विदेशी प्लेयर्स अपने घर लौट जाएंगे. इसलिए वे 4 जून को ही कार्यक्रम रखना चाहते हैं. बेंगलुरु के शहरी डिप्टी कमिश्नर जी जगदीश ने इससे पहले कहा कि भगदड़ की घटना की जांच में शामिल होने के लिए कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA), रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पुलिस आयुक्त बी दयानंद को नोटिस जारी किया जाएगा.
Bengaluru stampede | FIR filed against RCB, DNA (event manager), KSCA Administrative Committee and others at Cubbon Park Police Station. FIR stated criminal negligence in the stampede incident.
— ANI (@ANI) June 5, 2025
भगदड़ के बीच स्टोडियम में मनता रहा जश्न
NHRC की ओर से ये भी आरोप लगाया गया है कि अधिकारियों की ओर से भीड़ को नियंत्रण करने का प्रबंधन खराब था और हैरानी की बात यह है कि इस हादसे होने और स्टेडियम के बाहर शव पड़े होने के बावजूद स्टेडियम के अंदर सेलीब्रेशन जारी रहा. वहीं कर्नाटका हाईकोर्ट ने भी इसे लेकर स्वत: संज्ञान लिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025 से विराट कोहली ने की 27.4 करोड़ की कमाई, सैलरी के अलावा कहां से आया इतना पैसा?
यह भी पढ़ें: Team India: कौन है टीम इंडिया का 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' ? बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने बताया