Five Wicket Haul in WPL 2023: वीमेंस प्रीमियर लीग के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रनों से हराकर सीरीज में धमाकेदार शुरुआत की है. ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 223 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर महज 163 रन ही बना पाई. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से तारा नॉरिश (Tara Norris) ने डब्ल्यूपीएल में 5 विकेट लेकर पहला फाइबर अपने नाम किया है.
इसी के साथ तारा नॉरिस वीमेंस प्रीमियर लीग के पहले सीजन में 5 विकेट हॉल लेने वाली पहली खिलाड़ी बन गई हैं. तारा ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से आरसीबी के बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर दिए. उन्होंने अपनी शुरुआती दो ओवरों में ही 4 विकेट अपने नाम कर लिया. तारा ने पैरी को बोल्ड करके दिल्ली को बड़ी सफलता दिलाई थी. तारा ने चार ओवरों में महज 29 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही वह वीमेंस प्रीमियर लीग में पांच विकेट लेने वाली पहले महिला गेंदबाज बन गई हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया को झटका, कमिंस नहीं होंगे अहमदाबाद टेस्ट का हिस्सा, स्मिथ ही करेंगी कप्तानी
कौन है तारा नॉरिस?
बता दें कि 24 वर्षीय तारा नॉरिस अमेरिका की खिलाड़ी हैं. बाएं हाथ की तेज गेंदबाज नॉरिस को दिल्ली कैपिटल्स ने ऑक्शन में 10 लाख रुपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. इसके अलावा तारा नॉरिस महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन में एकमात्र एसोसिएटेड नेशन की खिलाड़ी हैं. वहीं वो इस लीग में भाग लेने वाली अमेरिका की एकमात्र खिलाड़ी हैं. जिस तरह से उन्होंने अपने डेब्यू मैच में धमाल मचाया. उन्हें देख लगता है कि वह आने वाले समय में एक स्टार खिलाड़ी बनकर उभरेंगी.
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: अहमदाबाद टेस्ट में बढेगी टीम इंडिया की मुश्किलें, कंगारूओं ने तैयार किया इंदौर वाला 'प्लान'