IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन लिस्ट आ चुकी है. कई टीमों ने अपने बड़े-बड़े खिलाड़ियों को रिलीज किया है, जो अब आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में नजर आने वाले हैं. इन बड़े प्लेयर्स के ऑक्शन में आने से इसका रोमांच बढ़ने वाला है. वैसे तो इस लिस्ट में तेज गेंदबाज, स्पिनर्स और धाकड़ बल्लेबाज शामिल हैं. लेकिन, आइए आपको उन 5 बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो बेस्ट कैप्टेंसी ऑप्शन साबित होने वाले हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में उतरेंगे ये 5 बेस्ट कैप्टेंसी ऑप्शन प्लेयर्स
1- केएल राहुल
लखनऊ सुपर जायंट्स से अलग होकर मेगा ऑक्शन में पहुंचने वाले केएल राहुल पर मेगा ऑक्शन में कई टीमों की नजरें होंगी. लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु इस प्लेयर पर दांव खेलने को तैयार है. उन्होंने कप्तानी के विकल्प के लिए राहुल को खरीदने की स्ट्रैटजी तैयार कर ली है.
2- ऋषभ पंत
9 सालों से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऋषभ पंत IPL 2025 मेगा ऑक्शन में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि पंत DC में मैनेजमेंट लेवल पर हुए बदलाव से नाखुश थे, जिसकी वजह से उन्होंने दिल्ली से अपने रास्ते अलग कर लिए. हालांकि, अब रिपोर्ट्स के हवाले से खबरें आ रही हैं कि चेन्नई सुपर किंग्स पंत को खरीदना चाहती है. चूंकि, उन्हें एक अनुभवी विकेटकीपर की भी तलाश है, जो पंत के आते ही पूरी हो सकती है.
3- श्रेयस अय्यर
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स से अलग हो चुके हैं. उनकी कप्तानी में पिछले साल KKR ने खिताबी जीत दर्ज की थी, जो ये साबित करता है कि वह बेहतरीन कैप्टेंसी ऑप्शन होंगे. रिपोर्ट्स की मानें, टीम दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयस को कप्तानी का ऑफर दिया है और साथ ही एक मोटी रकम भी मिलने वाली है.
4- फाफ डु प्लेसिस
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने फाफ डु प्लेसिस को रिलीज कर दिया है. नतीजन, वो भी मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. भले ही फाफ RCB को ट्रॉफी ना जिता पाए हो, लेकिन उनकी कप्तानी कमाल की रही है. फाफ ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 में सेंट लूसिया किंग्स को अपनी कप्तानी में ट्रॉफी जिताई.
5- जोस बटलर
इस लिस्ट में जोस बटलर का नाम भी शामिल है, जिन्हें राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर IPL 2025 मेगा ऑक्शन का रास्ता दिखाया है. बटलर ने भले ही अब तक आईपीएल में कप्तानी ना की हो, लेकिन वह एक कमाल के कप्तान हैं और इंग्लैंड की लिमिटेड ओवर टीम की कप्तानी करते हैं. उनकी कप्तानी में, इंग्लैंड ने 2022 ICC T20 विश्व कप जीता. ऐसे में कप्तानी की तलाश कर रही टीमें बटलर पर भी दांव लगा सकती हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ईशान किशन के लिए चाहकर भी RTM नहीं यूज कर पाएगी मुंबई इंडियंस, BCCI का ये नियम है वजह