/newsnation/media/media_files/2025/06/05/8XtMwpMn1RxKkpMmQNnJ.jpg)
RCB: 'रेगिस्तान के आदी हैं इसका मतलब ये नहीं है कि आप समुद्र के लायक नहीं', आरसीबी की जीत पर पूर्व दिग्गज का भावुक संदेश Photograph: (X)
RCB: बीते 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को हराकर पहली आईपीएल ट्रॉफी जीत ली. इस तरह उनके 17 साल के खिताब का सूखा भी खत्म हो गया. यह क्षण टीम के साथ-साथ उनके तमाम फैंस के लिए भी काफी भावुक था.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तमाम प्रशंसक बिना निराश हुए, उन्हें हर साल सपोर्ट करते आए हैं. RCB की ऐतिहासिक जीत पर कई सारे दिग्गज क्रिकेटरों ने सोशल मीडिया के जरिए शुभकामनाएं दी. उसी कड़ी में वसीम जाफर ने एक्स पर एक इमोशनल मेसेज शेयर किया.
पूर्व दिग्गज ने दिया खास संदेश
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में एक नया चैंपियन मिला. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जो अपने पहले आईपीएल टाइटल की तलाश में थी, उनका इंतजार खत्म हुआ. फाइनल मुकाबले में इस टीम के सामने पंजाब किंग्स खड़ी थी.
आरसीबी ने महज 6 रनों से पंजाब को पराजित किया. जीत के साथ उनका ट्रॉफी पर भी कब्जा हो गया. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर ने इसके लिए बेंगलुरु के तमाम प्रशंसकों को बधाईयां दी. उनका एक्स पर किया गया पोस्ट फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसमें वसीम ने आरसीबी फैंस को इस खिताब का हकदार बताया.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli-Anushka Sharma: चिन्नास्वामी में हुई घटना के बाद पहली बार दिखे विराट-अनुष्का, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
वसीम जाफर ने लिखी ये बात
भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनके कई सारे ट्वीट्स इंटरनेट पर वायरल हुए हैं. वसीम को उनकी हाजिरजवाबी के लिए फैंस काफी पसंद करते हैं.
यही वजह है कि एक्स यानि ट्विटर पर उनकी फैन फॉलोइंग 1.3 मिलियन है. पिछले दिनों आरसीबी के आईपीएल जीतने पर उन्होंने एक स्पेशल पोस्ट साझा किया. जिसमें उन्होंने इस टीम के फैंस को संबोधित करते हुए लिखा, "आरसीबी के प्रशंसकों, सिर्फ़ इसलिए कि आप रेगिस्तान के आदी हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप समुद्र के लायक नहीं हैं. बधाई हो"
यहां देख सकते हैं पोस्ट
RCB fans, just because you're used to the desert doesn't mean you don't deserve the ocean. Congratulations 👏🏻👏🏻🤗 #RCBvPBKS#IPLFinalspic.twitter.com/kalBkyrJi8
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) June 3, 2025
ये भी पढ़ें: Bengaluru Stampede: बेंगलुरु भगदड़ का जिम्मेदार कौन? किसकी गलती से हुआ ये दिल दहला देने वाला हादसा