Advertisment

IPL 2025: पिछले सीजन जड़ा था शतक, फिर भी नहीं मिली रिेटेंशन, ऑक्शन में भी इस खिलाड़ी को भाव नहीं देगी कोई टीम

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए होने वाली नीलामी में ये विस्फोटक बल्लेबाज अनसोल्ड रह सकता है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Jonny Bairstow

IPL 2025: पिछले सीजन जड़ा था शतक, फिर भी नहीं मिली रिेटेंशन (X)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन में कई क्रिकेटर्स ने शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन आईपीएल 2025 के लिए उन्हें उनकी टीम की तरफ से रिटेंशन नहीं मिली है. पिछले साल पंजाब किंग्स के लिए शतक लगाने वाले खिलाड़ी को भी इस बार टीम ने अगले सीजन के लिए रिटेन नहीं किया है और बेहद कम संभावना है कि नीलामी में भी उसे कोई खरीददार मिले.

शतक भी नहीं करा सका रिटेन

पंजाब किंग्स के लिए पिछले सीजन जॉनी बेयरेस्टो ने पारी की शुरुआत की थी. उन्होंने एक शतक सहित 11 मैच में 298 रन बनाए थे. लेकिन पंजाब ने उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेन नहीं किया है. ये इस खिलाड़ी के लिए बड़ा झटका है और उन्हें नीलामी में जाना पड़ेगा. बेहद कम संभावना है कि उन्हें नीलामी में कोई टीम खरीदे. अगर वे खरीदे भी गए तो बेहद कम कीमत मिल सकती है.

नीलामी में भी बिकने की कम संभावना

जॉनी बेयरेस्टो बेशक नीलामी में जाएंगे लेकिन बेहद कम संभावना है कि उनमें कोई टीम दिलचस्पी दिखाए. इसकी वजह उनकी फॉ़र्म है. आईपीएल 2022 में 11 मैचों में उनका बल्लेबाजी औसत 23 रहा था जबकि 2024 में 29.80 रहा था. एक सलामी बल्लेबाज के लिए ये औसत बेहद साधारण है.यही वजह है कि उन्हें रिटेन नहीं किया गया और इसी कारण नीलामी  में भी उन्हें कोई टीम शायद ही खरीदे. 

करियर पर नजर

जॉनी बेयरेस्टो 2019 से आईपीएल खेल रहो हैं. पंजाब किंग्स से पहले वे एसआरएच का हिस्सा थे. अबतक 50 मैचों में 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाते हुए इस बल्लेबाज ने 1589 रन बनाए हैं. उनका औसत 34.54, स्ट्राइक रेट 144.45 और टॉप स्कोर 114 रहा है. बता दें कि खराब फ़ॉर्म की वजह से ये खिलाड़ी इंग्लैंड टीम से भी ड्रॉप हो चुका है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऋषभ पंत और ईशान किशन ही नहीं, इन 2 विदेशी विकेटकीपर्स पर भी ऑक्शन में बरसेगा धन, लगाते हैं गेंदबाजों की लंका

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: ऑक्शन में मिचेल स्टार्क के 24.75 करोड़ के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं ये 2 खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-  IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हार के बाद BCCI की रडार पर रोहित-विराट-अश्विन-जडेजा, बोर्ड जल्द ले सकता है कड़ा फैसला

 

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi punjab-kings IPL 2025 mega auction jonny bairstow
Advertisment
Advertisment
Advertisment