IPL 2025 mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए जब आरसीबी ने रिटेंशन लिस्ट जारी की तो उसने सभी को चौंकाया. टीम ने ऐसे कई दिग्गजों को बाहर का रास्ता दिखा दिया जो लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए थे और टीम का चेहरा बन चुके थे. लेकिन अब आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद ऐसे खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन में नई टीम के साथ जुड़ना काफी मुश्किल हो गया है. रिलीज हुए खिलाड़ियों में एक ऐसा भी खिलाड़ी था जो पिछले 7 साल से टीम से जुड़ा हुआ था.
7 साल बाद RCB ने छोड़ा साथ
आरसीबी ने आईपीएल 2025 के लिए जिन खिलाड़ियों को रिटेन किया है उसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) का नाम नहीं है. ये सिराज के लिए बड़ा झटका है. सिराज 2018 से ही टीम के साथ जुड़े हुए थे और टीम का एक बड़ा चेहरा बन चुके थे. लेकिन अब टीम ने उनसे आगे बढ़ने का फैसला किया है और ऑक्शन में दूसरे गेंदबाजों के साथ जाने के लिए तैयार है.
क्यों किया रिलीज?
मोहम्मद सिराज भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज हैं. उनका प्रदर्शन टेस्ट और वनडे में अच्छा रहा है लेकिन टी 20 में उनका प्रदर्शन इंटरनेशनल और आईपीएल में साधारण रहा है. बात अगर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की करें तो 16 मैच में वे 14 विकेट ले सके हैं. साधारण प्रदर्शन की वजह से ही टी 20 विश्व कप 2024 का हिस्सा रहने के बावजूद भी उन्हें सुपर 8, सेमीफाइनल और फाइनल में खेलने का मौका नहीं मिला था. वहीं सिराज ने 93 आईपीएल मैचों में 93 विकेट लिए हैं.
ऑक्शन में होगी मुश्किल
आरसीबी द्वारा रिलीज किए जाने के बाद मोहम्मद सिराज की मुश्किल बढ़ गई है. ऑक्शन में उनपर कौन सी टीम बोली लगाएगी इसे लेकर फिलहाल कोई रिपोर्ट सामने नहीं आ रही है. सिराज ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रखी है. सिराज भारतीय क्रिकेट का एक बड़ा नाम है. इसलिए शायद उनपर कोई टीम बोली लगाए लेकिन उन्हें बड़ी कीमत मिलने की उम्मीद कम है. वे बेस प्राइस या फिर 2 से 5 करोड़ के बीच किसी टीम का हिस्सा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत के अलावा मिचेल स्टार्क का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं ये 2 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें- IPL 2025: पिछले सीजन डिमांड में था ये ऑलराउंडर, RCB ने दिए थे 17.50 करोड़...तो फिर क्यों हुआ मेगा ऑक्शन से बाहर
ये भी पढ़ें- IPL 2025: RCB ने जिसे छोड़ा, मेगा ऑक्शन में उन 3 खिलाड़ियों को खरीदेगी CSK