CSK vs RR : चेन्नई सुपर किंग्स ने रविवार को आईपीएल 2024 में अपने घरेलू मैदान पर आखिरी मैच खेला. इस मैच में CSK ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया और प्लेऑफ की तरफ एक कदम आगे बढ़ाया. इस मैच के शुरू होने से पहले CSK ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस को मैच के बाद रुकने के लिए कहा था. इसके बाद हर कोई यही सोच रहा था कि मैच के बाद आखिर क्या होने वाला है? कई लोग तो इसे धोनी के संन्यास से भी जोड़ने लगे थे, लेकिन ऐसा नहीं था. बल्कि चेन्नई की ओर से टीम के सभी खिलाड़ियों को स्पेशल गोल्ड मेडल से नवाजा गया. इसीलिए फ्रेंचाइजी अपने फैंस को रोक रही थी...
जीतने के बाद चेपॉक स्टेडियम में क्या-क्या हुआ?
चेन्नई सुपर किंग्स ने इस सीजन का आखिरी घरेलू मैच जीतकर अपने फैंस को तौहफा दिया है. फैंस से खचाखच स्टेडियम में मुकाबला जीतने के बाद फ्रेंचाइजी ने एमएस धोनी सहित अपनी टीम के खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल से नवाजा. इसके अलावा, एक बार फिर माही ने रैकेट से फैंस के बीच बॉल लुटाई.
34 seconds of pure Yellove 💛#CSKvRR #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPLinHindi pic.twitter.com/QWuPq6c3yt
— JioCinema (@JioCinema) May 12, 2024
इसी बीच आप वीडियो में देख सकते हैं चिन्ना थाला यानि सुरेश रैना भी वहां आ गए, तभी धोनी ने फैंस की ओर गेंद लुटाने के लिए रैकेट उनके हाथ में दे दिया और रैना ने एक बॉल के बाद माही को रैकेट वापस कर दिया. धोनी और रैना को साथ में देखकर चेन्नई के फैंस तो मानो खुशी से झूम उठे.
प्लेऑफ में पहुंचने को तैयार है CSK
चेपॉक स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेले गए मुकाबले को 5 विकेट से जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अंक तालिका में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. चेन्नई ने अब तक 13 मैच खेले हैं, जिसमें 7 मैच जीतकर उनके पास 14 अंक हैं. CSK प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पूरी तरह तैयार है. हालांकि, इसके लिए उसे आखिरी मैच जीतना होगा. यदि वह ऐसा नहीं कर पाती है, तो उसे दूसरी टीमों के मैचों पर निर्भर रहना होगा.
ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे
Source : Sports Desk