निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) और उमरान मलिक (Umran Malik) के बीच फ्री डिनर के लिए लगी शर्त, जानिए किसने मारी बाजी?

उमरान अपने रन-अप पर लौट रहे थे कि तभी पूरन (Pooran) ने शर्त रख दी कि अगर उमरान अपनी अगली गेंदगें यॉर्कर डालने में सफल रहे, तो वह उमरान को डिनर के लिए ले जाएंगे.

author-image
Vijay Shankar
एडिट
New Update
umran malik and Nicholas Pooran

umran malik and Nicholas Pooran ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

IPL 2022 : इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 2022 संस्करण के पांचवें मैच में 29 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम पुणे में राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ भिड़ेगी. फिलहाल दोनों टीमें पिछले सीजन को नहीं याद करना चाहेगी. पिछले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने 14 में से केवल पांच मैच जीतकर तालिका में सातवें स्थान पर रही वहीं सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम 14 मैचों में सिर्फ तीन जीत दर्ज करते हुए लीग में अंतिम स्थान पर रही थी. इस बीच दो खिलाड़ियों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि आप भी इसे जरूर जानना चाहेंगे. अभ्यास सत्र के दौरान कुछ मजेदार मजाक भी चलता रहता है और ऐसी ही एक घटना SRH के इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल द्वारा पोस्ट की गई है. इस वीडियो में विस्फोटक बाएं हाथ के बल्लेबाज निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) को तेज गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) के बीच गेंदबाजी को लेकर चैलेंज देते हुए देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ें : IPL 2022 : Orange Cap की दौड़ में ये दो खिलाड़ी शामिल, TOP-10 सूची में नहीं है ये दिग्गज

SRH के नेट्स सेशन के दौरान जब उमरान मलिक गेंदगें बाजी कर रहे थे, तो उनके बगल में ही खड़े थे पूरन. उमरान अपने रन-अप पर लौट रहे थे कि तभी पूरन (Pooran) ने शर्त रख दी कि अगर उमरान अपनी अगली गेंदगें यॉर्कर डालने में सफल रहे, तो वह उमरान को डिनर के लिए ले जाएंगे और अगर वह ऐसा नहीं कर पाते, तो उमरान (Umran) को पूरन को खाना खिलाना होगा. जम्मू कश्मीर के इस युवा पेसर ने बिना देरी किए यह शर्त स्वीकर कर ली. हालांकि उमरान अपने चैलेंज को पूरा करने में सफल नहीं रहे और उनकी गेंद फुलटॉस रही जिसे बल्लेबाज ने बड़े शार्ट के लिए उड़ा दिया.

इस वीडियो के अंत में उमरान को यह कहते हुए देखा जा सकता है कि वह पूरन को रात का खाना ऑफर करेंगे. IPL के इस सीजन से पहले सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कड़ी मेहनत कर रही है. उन्होंने डेविड वार्नर के नेतृत्व में आखिरी बार 2016 में आईपीएल जीता था. उमरान मलिक (Umran Malik) को आईपीएल 2022 (IPL 2022)की मेगा नीलामी से पहले SRH द्वारा बरकरार रखा गया था, जबकि निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे जहां उन्होंने 7.75 की औसत से 85 रन बनाए थे. 

srh-vs-rr उप-चुनाव-2022 ipl-2022 sunrisers-hyderabad nicholas pooran Kane Williamson umran malik निकोलस पूरन उमरान मलिक Free dinner SRH Instagram फ्री डिनर
Advertisment
Advertisment
Advertisment